जनता की भावना से युद्ध तय नहीं होते, Pahalgam Attack के बाद युद्ध की मांग पर पूर्व राजनयिक की दो टूक

Published : May 04, 2025, 05:07 PM ISTUpdated : May 04, 2025, 05:09 PM IST
India pak border

सार

Pahalgam Terror Attack के बाद भारत-पाक तनाव पर पूर्व राजनयिक Ajay Bisaria ने युद्ध की सार्वजनिक मांगों को लेकर दी अहम चेतावनी। पढ़ें क्या कहा उन्होंने।

India Pakistan War Alert: पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा चरम पर है। पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग तेज़ हो रही है। इस माहौल के बीच भारत के पाकिस्तान में पूर्व उच्चायुक्त अजय बिसारिया (Ajay Bisaria) ने एक न्यूज एजेंसी के पॉडकास्ट में बेहद अहम टिप्पणी की है। उन्होंने चेताया कि युद्ध जैसे निर्णायक कदम जनता की भावनाओं से नहीं, ठोस रणनीतिक सोच से लिए जाने चाहिए।

तीन S ज़रूरी: Speed, Surprise, Secrecy

उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी ऑपरेशन की सफलता के लिए तीन बातें ज़रूरी हैं—Speed, Surprise और Secrecy। और इसका समय जनभावना से तय नहीं होना चाहिए। भारत को अगर हालात बिगड़ते हैं तो अकेले लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।

पूरी लड़ाई अकेले लड़ने की तैयारी होनी चाहिए

पूर्व राजनयिक ने कहा कि जब आप युद्ध को लड़ने के लिए आगे बढ़ते हैं तो आपको सबसे बुरे हालात के लिए तैयार रहना होता है। Full-scale war की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इसके लिए क्षमता, राजनीतिक इच्छाशक्ति और राष्ट्रीय एकजुटता ज़रूरी है।

Delhi भी उतनी ही Vulnerable

रणनीतिक मामलों के जानकार सुशांत सरीन (Sushant Sareen) ने चेतावनी दी कि युद्ध की कीमत बहुत भारी हो सकती है। अगर इस स्तर पर escalation हुआ तो मिसाइलें दोनों देशों के शहरों पर गिरेंगी। अगर इस्लामाबाद और लाहौर असुरक्षित हैं तो दिल्ली भी सुरक्षित नहीं है।

रूस पर उठाया सवाल: चीन के मामले में क्या साथ देगा?

सरीन ने विदेश नीति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर रूस पाकिस्तान के मामले में खुलकर हमारे साथ नहीं आया तो क्या वह चीन के मुद्दे पर साथ देगा? यह गंभीर विचार का विषय है।

पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर बैन को बताया सही कदम

उन्होंने सरकार द्वारा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाने के फैसले को सही ठहराया। आप मेरी मार्केट का इस्तेमाल कर मुझ पर ज़हर उगलें और उससे कमाई करें, ये स्वीकार्य नहीं है। ये सामान्य हालात नहीं हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video