
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया, जिसके चलते 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। लड़ाई शुरू होने की बातें कहीं जा रहीं हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ। कहा गया कि यह पत्र पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR द्वारा जारी किया गया है।
दावा किया गया कि लड़ाई के डर से बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक सेना छोड़ रहे हैं। 250 अधिकारियों और 1200 जवानों ने पाकिस्तानी सेना से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण "पारिवारिक दबाव, मानसिक थकान और भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच रणनीतिक निर्देशों के बारे में अनिश्चितता" था।
वायरल हुए पत्र में फौज छोड़कर भागने के खिलाफ चेतावनी दी गई। सैनिकों से कहा गया कि डरने की जरूरत नहीं हैं। उन्हें पाकिस्तान की रक्षा के अपने शपथ की याद दिलाई गई। कहा गया कि इस्तीफा देने या फौज छोड़कर भागने पर कड़ी सजा मिलेगी।
वायरल पत्र में किए गए दावा की सच्चाई खंगालने पर पता चला कि यह पत्र फर्जी है। हमें कोई ऐसा विश्वसनीय स्रोत नहीं मिला जो बताए कि वायरल पत्र में किए गए दावे सही हैं। पाकिस्तान के पत्रकार ने भी इस पत्र को फर्जी बताया है।
फैक्ट चेकर और AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने भी वायरल हुए पत्र का फैक्ट चेक किया और इसे फर्जी बताया। उन्होंने X पर इस संबंध में पोस्ट किया है। हालांकि, कुछ लोग इसके चलते उनकी खिंचाई कर रहे हैं। उन्हें पाकिस्तान समर्थक बता रहे हैं।
आरजू काजमी नाम की X यूजर ने पोस्ट किया, "जुबैर भाई आज से आपका नाम जुबैर पाकिस्तानी है। भारत के अंदर आपके दिल में छोटा पाकिस्तान बसता है। मैं जानती हूं। कृपया पाकिस्तान आएं। यह आपका देश है।"
अभिजीत अय्यर नाम के यूजर ने लिखा, "आखिर पाकिस्तानी तो पाकिस्तान का ही PR करेगा न?"
यश रावत ने लिखा, “क्या आप अब DG ISPR के लिए काम करते हैं?”
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.