
Waves Summit 2025: वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES Summit) 1 मई से मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो चुका है। यह समिट 4 मई तक चलेगा और इसका उद्देश्य मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की क्षमता को बढ़ावा देना है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने वेव्स समिट 2025 में सभी लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा, "हमारे विशिष्ट अतिथियों, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का विशेष स्वागत है।"
इस बड़े आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। समिट में फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए हैं, जिनमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, हेमा मालिनी, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन और रजनीकांत जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
वेव्स समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा की पांच महान हस्तियों के सम्मान में विशेष डाक टिकट जारी किए। साथ ही उन्होंने ‘वेव्स अवॉर्ड्स’ की घोषणा की जो कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार होंगे। भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत म्यूजि का नया हब बन रहा है। जैसे हमारा खाना पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है, वैसे ही हमारा संगीत भी वैश्विक पहचान बना रहा है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में दिग्गज अभिनेता-निर्देशक राज कपूर की तारीफ करते हुए बताया कि वे जापान में बेहद लोकप्रिय थे। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजमौली और मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान की भी सराहना की।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.