
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और उसकी सेना को भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने का खौफ है। भारतीय एजेंसियों ने POK (Pakistan-Occupied-Kashmir) में 42 सक्रिय शिविरों की पहचान की थी। इन लॉन्च पैड पर आतंकी घुसपैठ के इंतजार में छिपे बैठे थे। पाकिस्तानी सेना इन आतंकवादी लॉन्च पैडों को खाली करा रही है। आतंकियों को बंकरों में ले जाया जा रहा है।
India Today TV की रिपोर्ट के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी सेना ने पीओके में आतंकी लॉन्च पैड खाली करना शुरू कर दिया है। आतंकवादियों को सेना के सेल्टर्स और बंकरों में भेजा गया है। आतंकवादियों को POK के केल, सरदी, दुधनियाल, अथमुकाम, जुरा, लीपा, पच्चीबन, फॉरवर्ड कहुता, कोटली, खुइरट्टा, मंधार, निकेल, चमनकोट और जानकोट सहित प्रमुख स्थानों से हटाया गया है।
ये लॉन्च पैड पारंपरिक रूप से आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए महत्वपूर्ण केंद्रों के रूप में काम करते हैं। यहां आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर जम्मू और कश्मीर में भेजे जाने से पहले रखा जाता है।
22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोग मारे गए थे। पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 42 आतंकी लॉन्च पैड और ट्रेनिंग सेंटर पर निशाना साधा था। बताया कि लगभग 150 से 200 आतंकवादी शिविरों में मौजूद हैं। ये घुसपैठ की कोशिश करने के लिए तैयार हैं।
हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 60 विदेशी आतंकवादी इस समय जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं। 17 स्थानीय आतंकवादी भी सक्रिय हैं। पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी। 5-6 आतंकियों ने पर्यटकों पर अटैक किया था। धर्म के आधार पर लोगों की हत्या की थी। इस घटना से पूरे भारत में आक्रोश है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.