चारों तरफ बिखरी कुर्सियां-होटल छोड़ते पर्यटक, देखें आतंकी हमले के बाद पहलगाम की 10 Latest PHOTOS

Published : Apr 23, 2025, 05:08 PM ISTUpdated : Apr 23, 2025, 05:09 PM IST

Pahalgam Attack Aftermath Photos: चारों तरफ बिखरी कुर्सियां, होटल से निकलते डरे-सहमे चेहरे..ये तस्वीरें हैं कश्मीर के पहलगाम की। जहां कल तक टूरिस्ट वादियों को कैद कर रहे थे, आज वहीं जान बचाकर लौट रहे हैं। देखें पहलगाम के सन्नाटे की 10 लेटेस्ट फोटो.. 

PREV
110

बुधवार, 23 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद पहलगाम इलाके में होटल से अपना सामान ट्रैवलर में रखते टूरिस्ट्स

210

आतंकी हमले के बाद पहलगाम इलाके में होटल से निकलते पर्यटक

310

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले की जगह का नजारा,  जहां कुर्सियां बिखरी पड़ी हैं।

410

बुधवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले की जगह की जांच करते सुरक्षाकर्मी

510

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार, 23 अप्रैल को सुरक्षाकर्मी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए।

610

पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को सुनसान पहलगाम बाजार का नजारा

710

बुधवार को पहलगाम के बैसरन में एक किसान अपने बैलों के साथ सुनसान बाजार से गुजरता हुआ।

810

पहलगाम में अपने होटलों से निकलकर सुनसान सड़कों से अपने घर जाते पर्यटक

910

आतंकी हमले के बाद पहलगाम इलाके में अर्धसैनिक बल के जवान गश्त करते हुए।

1010

बुधवार को पहलगाम इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था में गश्त करते हुए।

Read more Photos on

Recommended Stories