Pahalgam Terror Attack: 3 आतंकियों का स्केच जारी, 20-20 लाख का इनाम

Published : Apr 24, 2025, 06:14 PM ISTUpdated : Apr 24, 2025, 06:19 PM IST
Security personnel carry out a search operation at Baisaran following the Pahalgam terrorist attack

सार

Pahalgam Terror Attack: पहालगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 3 आतंकियों की स्केच जारी की है। दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी की पहचान हुई है। भारत ने पाकिस्तान पर कड़े डिप्लोमैटिक एक्शन लिए हैं। जानिए सरकार के पांच बड़े कदम। 

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सिक्योरिटी फोर्सेस ने तीन संदिग्ध आतंकवादं का स्केच जारी किया है। तीन स्केच में दो पाकिस्तानी नागरिक हैं। तीनों पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

कौन हैं ये आतंकी? 20 लाख रुपये का इनाम

पहलगाम में आतंकी हमला में शामिल आतंकियों में तीन संदिग्धों का स्केच पुलिस ने जारी किया है। इन तीनों पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। अनंतनाग पुलिस ने स्केच जारी करते हुए कहा कि इनके बारे में विश्वसनीय सूचना देने और अरेस्ट में मदद करने वालों को 20-20 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये तीनों आतंकी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े हुए हैं।

पोस्टर में जिन आतंकियों की पहचान हुई है, वे हैं:

  1. हाशिम मूसा उर्फ सुलैमान – पाकिस्तान निवासी
  2. अली भाई उर्फ तल्हा भाई – पाकिस्तान निवासी
  3. अब्दुल हुसैन ठोकर – अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर निवासी

 

 

हमला जिसने भारत को झकझोरा

यह आतंकी हमला मंगलवार को पहलगाम के पास बेसरान घाटी (Baisaran Meadow) में हुआ था, जब पर्यटकों से भरी घाटी में अचानक गोलियों की बौछार शुरू हो गई। इस हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की जान गई। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है।

उधर, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की इमरजेंसी मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े कदम उठाए गए हैं। भारत सरकार ने इंडस वॉटर ट्रीटी (Indus Water Treaty) को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इसके अलावा अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद कर दिया गया। SAARC Visa Exemption Scheme के तहत पाकिस्तानी नागरिकों का भारत आना प्रतिबंधित कर दिया गया है। पाक उच्चायोग के रक्षा सलाहकार को 'Persona Non Grata' घोषित किया गया। साथ ही हाई कमीशन स्टाफ को 55 से घटाकर 30 किया जाएगा (1 मई तक)।

दिल्ली में पाक हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन

गुरुवार सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) के बाहर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए। लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंक के खिलाफ कार्रवाई करो’ जैसे नारे लगाए। दिल्ली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की और प्रदर्शनकारियों को शांत किया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड
आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!