पहलगाम आतंकी हमले पर बोला पाकिस्तान- हमारा लेना देना नहीं, हमें दोष न दें

Published : Apr 23, 2025, 12:37 PM ISTUpdated : Apr 23, 2025, 01:38 PM IST
 pakistan issues first statement

सार

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि इस हमले से उसका कोई रिश्ता नहीं है।  

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है और वह हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है।

पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोला पाकिस्तान?

पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा, "भारत द्वारा अवैध रूप से कब्जे किए गए जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों की मौत पर हमें गहरा दुख है। हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।" इसके अलावा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले पर एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान का इस हमले से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इसे भारत का अंदरूनी मामला बताया।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack में जान गंवाने वाले सभी 26 लोगों की लिस्ट, 6 महाराष्ट्र से-मरने वालों में सभी पुरुष

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कही चौंकाने वाली बात

हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में चौंकाने वाली बात कही। उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि इस हमले के पीछे भारत के ही लोग शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के नागालैंड, मणिपुर और कश्मीर जैसे क्षेत्रों में लोग सरकार से नाराज हैं।

पाकिस्तान की इस प्रतिक्रिया को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े एक गुट ने ली है। इसके बावजूद पाकिस्तान खुद को अलग बताने की कोशिश कर रहा है और उल्टा भारत पर ही आरोप लगाने की राह अपना रहा है।

 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?