
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस हमले ने नवविवाहित जोड़ों, बच्चों और छुट्टियां मनाने आए परिवारों की जिंदगी छीन ली।
उन्होंने कहा कि ये सबकुछ देखने के बाद उनका दिल टूट गया है। ऋषि सुनक ने आगे लिखा, "ब्रिटेन इस मुश्किल समय में भारत के साथ खड़ा है। आतंक कभी जीत नहीं सकता, हम एकजुट हैं और भारत के साथ हैं।"
मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे। बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। सरकार ने पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का फैसला किया गया है।