पहलगाम आतंकी हमले पर ऋषि सुनक ने कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- मेरा दिल...

Published : Apr 24, 2025, 10:18 AM IST
Rishi Sunak UK

सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दुख जताया और कहा कि ब्रिटेन इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़ा है। 

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस हमले ने नवविवाहित जोड़ों, बच्चों और छुट्टियां मनाने आए परिवारों की जिंदगी छीन ली।

ऋषि सुनक ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि ये सबकुछ देखने के बाद उनका दिल टूट गया है। ऋषि सुनक ने आगे लिखा, "ब्रिटेन इस मुश्किल समय में भारत के साथ खड़ा है। आतंक कभी जीत नहीं सकता, हम एकजुट हैं और भारत के साथ हैं।"

 

 

आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत

मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे। बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। सरकार ने पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का फैसला किया गया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?