पहलगाम में दहशत: पर्यटकों पर हमला, 2 की मौत-12 से ज्यादा घायल

Published : Apr 22, 2025, 06:40 PM IST
Reasi terror attack

सार

पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें दो की मौत और 12 घायल। पाकिस्तान कनेक्शन का शक, TRF के शामिल होने की आशंका। महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं ने निंदा की।

अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 पर्यटक घायल हो गए। पुलिस की वर्दी पहने 2-3 हमलावरों ने घुड़सवारी का आनंद ले रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस घटना के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की अतिरिक्त त्वरित कार्रवाई दल को मौके पर तैनात किया गया है।

पाकिस्तान कनेक्शन: सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का शक है और लश्कर-ए-तैयबा के संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) के शामिल होने की आशंका है। माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ते पर्यटन को रोकने और अमरनाथ यात्रा को बाधित करने के लिए पाकिस्तान ने यह हमला करवाया है।

महबूबा मुफ्ती ने की निंदा: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले की निंदा करती हूं। ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है।'

नेताओं का गुस्सा: जम्मू-कश्मीर के नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, 'पाकिस्तान कश्मीर के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है। यह हमला स्थानीय लोगों की आजीविका पर हमला है।'

घायलों की हालत: घायल 12 पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को खच्चरों से बचाया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है।

केंद्र की प्रतिक्रिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ हमले पर चर्चा की, और शाह ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बीच हुए इस हमले ने सुरक्षा चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है। आगे की जांच जारी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें