पीएम मोदी के मुरीद हुए वेंस के बच्चे, 7 साल के इवान ने कही दिल जीतने वाली ये बात

Published : Apr 22, 2025, 05:50 PM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 05:51 PM IST
JD Vance Childs with Narendra Modi

सार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारत में रहने की इच्छा जताई। वेंस ने बताया कि मोदी उनके बच्चों के प्रति बेहद स्नेही रहे और बच्चों ने उनके साथ अच्छा तालमेल बिठाया।

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।

जेडी वेंस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ कही। कहा कि उनके तीनों बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं। उनके सात साल के बेटे इवान ने उनसे कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद भारत में रह सकता है।

जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री के घर किया डिनर

जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में भारत-अमेरिका संबंधों पर भाषण देते हुए वेंस ने कहा कि उनका परिवार पीएम नरेंद्र मोदी की उदारता से अभिभूत है। वेंस ने कहा, "मेरा बेटा इवान 7 साल का है। कल हमने प्रधानमंत्री के घर पर डिनर किया। खाना बहुत अच्छा था। वह मेरे तीनों बच्चों को लेकर बहुत दयालु थे। पीएम मोदी से मिलने के बाद इवान मेरे पास आया और बोला, 'डैड, मुझे लगता है कि मैं भारत में रह सकता हूं।"

नरेंद्र मोदी ने मेरे बेटे को जन्मदिन पर गिफ्ट दिया: जेडी वेंस

नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए वेंस ने कहा, "कुछ महीने पहले की बात है। हमलोग पेरिस में थे। उन्होंने यह पता लगा लिया कि मेरा दूसरा बेटा विवेक 5 साल का हो रहा है। एक विशाल अंतरराष्ट्रीय नीति सम्मेलन के दौरान उन्होंने मेरे ठहरने के स्थान पर रुकने और विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और उसके लिए गिफ्ट लाने का समय निकाला। उषा और मैं वास्तव में उनकी उदारता से अभिभूत थे।"

वेंस ने कहा कि उनके बच्चों (इवान, विवेक और तीन साल की बेटी मीराबेल) ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अच्छा तालमेल बनाया है। वेंस ने कहा, “भारत आने के बाद से हम उनकी गर्मजोशी से और भी अधिक प्रभावित हुए हैं। हमारे बच्चों ने दो विश्व नेताओं को बहुत पसंद किया। उनके साथ तालमेल बनाया। पहला राष्ट्रपति ट्रम्प हैं। उनके पास एक खास तरह की ऊर्जा है। वहीं, पीएम मोदी बिल्कुल वही चीज हैं। वे उन्हें बहुत पसंद करते हैं। बच्चे बहुत अच्छे और मजबूत चरित्र वाले हैं।”

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?