पाकिस्तान के PM ने UAE से की रिक्वेस्ट, मोदी से बात करा दें, इधर कश्मीर में LeT सरगना मक्की के 2 आतंकी ढेर

पिछले 24 घंटे के अंदर भारत-पाकिस्तान को लेकर चल रही तनातनी में तीन बड़े डेवलपमेंट हुए हैं। सबसे बड़ा मामला पाकिस्तान का भारत से बातचीत की पेशकश करना है। शहवाज शरीफ ने पहली बार अकड़ छोड़कर PM मोदी से बातचीत की इच्छा जताई है।

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे के अंदर भारत-पाकिस्तान को लेकर चल रही तनातनी में तीन बड़े डेवलपमेंट हुए हैं। सबसे बड़ा मामला पाकिस्तान का भारत से बातचीत की पेशकश करना है। गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में पिछले अप्रैल में सत्ता में आने के बाद से शहवाज शरीफ ने पहली बार अकड़ छोड़कर PM मोदी से बातचीत की इच्छा जताई है। दूसरा डेवलपमेंट कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। तीसरा डेवलपमेंट पाकिस्तान में रहकर दुनियाभर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाला आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की(Abdul Rehman Makki) को सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने ग्लोबल टेरोरिस्ट की लिस्ट में डाल दिया गया है।


पाकिस्तान की जमीन का आतंकवादी गतिविधियों के इस्तेमाल के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहद खराब स्थिति में चल रहे हैं। इस समय पाकिस्तान बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट ने उसे बुरी तरह घेर लिया है। अब पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर जैसे मुद्दों को हल करने के लिए भारत के साथ बातचीत करने की पेशकश करते हुए कहा कि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नेतृत्व से दोनों देशों को बातचीत की मेज पर लाने में मदद करने के लिए कहा है। शहबाज शरीफ ने यह बात अल अरबिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कही।

Latest Videos

शरीफ ने कहा-“भारतीय नेतृत्व और प्रधान मंत्री (नरेंद्र मोदी) को मेरा संदेश है कि आइए टेबल पर बैठें और कश्मीर जैसे हमारे ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर और ईमानदार बातचीत करें।"

हालांकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शरीफ ने साथ में यह भी जोड़ा किया कश्मीर में दिन ब दिन दिन मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।

शरीफ ने अगस्त, 2019 में जम्मू-कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल-370 का जिक्र करते हुए कहा कि वहां अल्पसंख्यकों को गुमराह किया जा रहा है। मैं डिटेल्स में नहीं जा रहा हूं, यह कहना पर्याप्त है कि ये बंद होना चाहिए, ताकि दुनिया भर में संदेश जाए कि भारत बातचीत को तैयार है।

शरीफ ने कहा-''हम पड़ोसी हैं। यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें,  प्रगति करे या फिर एक दूसरे से लड़ाई करें और समय-संसाधनों को बर्बाद करें।'' शरीफ ने भारत से हुए तीन युद्ध को लेकर कहा किवे भारत के साथ तीन युद्ध लड़ चुके हैं और यह हर युद्ध कंगाली, गरीबी और बेरोजगारी लेकर आया है। इससे वो सबक सीख चुके हैं और अब शांति से रहना चाहते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच 1965, 1971 और 1999 में कारगिल युद्ध हो चुका है। हर बार पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए और बांग्लादेश बना था। पाकिस्तान डिफॉल्टर होने के कगार पर खड़ा है। पाकिस्तान आर्थिक संकट से उबरने मुस्लिम देशों से मदद मांग रहा है। वहीं, तहरीक-ए-तालिबान के अलावा अफगानिस्तान में तालिबान से भी उसके संबंध खूनी खेल में बदल गए हैं। वहीं, भारत लगातार विकास की राह पर है।

बता दें कि 2013-17 के दौरान जब शरीफ के बड़े भाई नवाज शरीफ प्रधानमंत्री थे, तब मोदी ने शांति के कई प्रस्ताव दिए। मोदी ने 2014 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को आमंत्रित किया और अपने तत्कालीन पाकिस्तानी समकक्ष से मिलने के लिए दिसंबर 2015 में लाहौर का औचक दौरा किया। हालांकि, बाद में आतंकवादी हमलों की एक कड़ी से दोनों पक्षों के बीच संबंध पटरी से उतर गए।

शरीफ ने कहा-''हम पड़ोसी हैं। यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें, प्रगति करे या फिर एक दूसरे से लड़ाई करें और समय-संसाधनों को बर्बाद करें।'' शरीफ ने भारत से हुए तीन युद्ध को लेकर कहा किवे भारत के साथ तीन युद्ध लड़ चुके हैं और यह हर युद्ध कंगाली, गरीबी और बेरोजगारी लेकर आया है। इससे वो सबक सीख चुके हैं और अब शांति से रहना चाहते हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1965, 1971 और 1999 में कारगिल युद्ध हो चुका है। हर बार पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए और बांग्लादेश बना था। पाकिस्तान डिफॉल्टर होने के कगार पर खड़ा है। पाकिस्तान आर्थिक संकट से उबरने मुस्लिम देशों से मदद मांग रहा है। वहीं, तहरीक-ए-तालिबान के अलावा अफगानिस्तान में तालिबान से भी उसके संबंध खूनी खेल में बदल गए हैं। वहीं, भारत लगातार विकास की राह पर है।

 https://t.co/Cm5BOeQSJr


सुरक्षाबलों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में इलाके में एक वाहन को रोकने की कोशिश के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गिराए। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा(Let) से संबंधित थे। मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में की गई है। दोनों आतंकवादी पिछली मुठभेड़ से भाग गए थे। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि  विशिष्ट इनपुट पर सेना और पुलिस की संयुक्त पार्टी ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की। हालांकि आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। 

तीसरा डेवलपमेंट: Let चीफ अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित
पाकिस्तान में रहकर दुनियाभर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाला आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की(Abdul Rehman Makki) को सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने ग्लोबल टेरोरिस्ट की लिस्ट में डाल दिया है। मक्की पर भारत में; विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने, भर्ती करने, युवाओं का ब्रेन वॉश करके उन्हें कट्टरपंथी बनाने सहित हमलों की योजना बनाने का आरोप है। इस आतंकवादी को पहले ही भारत और अमेरिका एक आतंकवादी के रूप में लिस्टेड कर चुका है। क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स

यह भी पढ़ें
कौन है अब्दुल रहमान मक्की, भारत में हुए इन 7 हमलों का मास्टरमाइंड है ये खूंखार आतंकवादी
अफगानिस्तान में एक्स MP मुर्सल नबीजाद की हत्या बनी पहेली, UN शॉक्ड, हत्यारों का पता तक नहीं कर पाया तालिबान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट