Weather Report: हरियाणा, यूपी और राजस्थान में पाले का अलर्ट, अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत

सर्दी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हिमालयीन क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर देश के कई राज्यों पर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने आजकल में उत्तर भारत सहित दिल्ली तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

वेदर रिपोर्ट. सर्दी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हिमालयीन क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर देश के कई राज्यों पर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने आजकल में उत्तर भारत सहित दिल्ली तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। कोहरा भी घना रह सकता है। यानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जबर्दस्त ठंड पड़ने के आसार हैं। प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, 18 जनवरी की रात से एक नए पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है। इसकी वजह से बर्फबारी होने के आसार हैं। जानिए मौसम का हाल...

Latest Videos

(तस्वीर गुरुग्राम की)


भारत मौसम विभाग(IMD) और स्काईमेट वेदर के अनुसार, आजकल में पूरे देश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। राजस्थान के कई हिस्सों, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है। गुजरात और बिहार में कॉल वेव यानी शीतलहर की स्थिति अपेक्षित है। हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक पाला पड़ सकता है।


अगर बीते दिन की बात करें तो स्काईमेट वेदर के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

(मुंबई में धुंध)

राजस्थान, दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार में शीत लहर की स्थिति है। राजस्थान के कई हिस्सों, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट(ground frost) हुआ। यानी पाला पड़ा। पाला तब बनता है, जब कोई बाहरी सतह ओस बिंदु से अधिक ठंडी हो जाती है। (पहली तस्वीर फतेहपुर की है)

यह भी पढ़ें
नेपाल प्लेन क्रैश: facebook पर लाइव होकर खुशी जता रहा था यूपी का शख्स, तभी हवाई जहाज गोते खाने लगा
नेपाल प्लेन क्रैश के चश्मदीद: गिरते हुए प्लेन से सुनाई पड़ी रही थीं चीखें, पहले किंगफिशर के पास था ये विमान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी