कर्नाटक में कांग्रेस की‘ना नायकी’ रैली में प्रियंका गांधी का ऐलान-सरकार बनने पर हर घर की महिला को 2000 रुपये

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ रुपये कमीशन से अपनी जेब में भरे हैं। यहां बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है।

Priyanka Gandhi in Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कैंपेन शुरू कर दी है। यूपी में लड़की हूं-लड़ सकती हूं, की तर्ज पर कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने ‘ना नायकी’ यानी ‘मैं नेता हूं’ रैली को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने वादा किया कि राज्य में अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह परिवार के महिला के हेड को दो हजार रुपये हर महीने देगी। उन्होंने कहा कि यह धनराशि महिलाओं के खाते में सीधे भेजी जाएगी। गृहलक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के अकाउंट्स में धनराशि भेजी जाएगी।

सोमवार को प्रियंका गांधी बेंगलुरू में थीं। यहां उन्होंने कांग्रेस के विधानसभा चुनाव अभियान को शुरू करते हुए ‘ना नायकी’ रैली को संबोधित किया। उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर कोसा। बीते दिनों कांग्रेस ने कर्नाटक राज्य में 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था। 

Latest Videos

महिलाओं को देना चाहती हैं आर्थिक आजादी

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद हर परिवार के महिला हेड को दो हजार रुपये महीना दिया जाएगा। महंगाई आसमान छू रही है। एलपीजी काफी महंगा हो चुका है। महिलाओं को दो हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा तो उनको घर चलाने में काफी राहत मिल सकती है। कांग्रेस चाहती है कि महिलाओं को आर्थिक आजादी मिले। महिलाएं घर चलाने की चिंता में न रहें। उनके परिवार को दो वक्त का भोजन आसानी से मिल सके। प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ रुपये कमीशन से अपनी जेब में भरे हैं। यहां बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है। यहां जिंदगी बहुत महंगी हो चुकी है लेकिन सरकार को कोई दोष नहीं दे रहा है। यह इसलिए क्योंकि यहां मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लोगों को बेकार के विवादों में फंसाया जा रहा।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा के राज्यपाल ने पुरी जगन्नाथ मंदिर को लेकर दिया विवादित सुझाव, जमकर हो रहा विरोध, बीजेपी की दो टूक नसीहत

नेपाल प्लेन क्रैश: खटारा सिस्टम बना 72 लोगों के मौत की वजह, इन फैक्ट्स को दरकिनार करना खतरनाक साबित हो रहा

नेपाल में हवाई सफर यानी मौत की यात्रा: कोई साल नहीं बीता जब एयरक्रैश न हुआ, तीन दशकों में 28 बार हादसा

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat