कर्नाटक में कांग्रेस की‘ना नायकी’ रैली में प्रियंका गांधी का ऐलान-सरकार बनने पर हर घर की महिला को 2000 रुपये

Published : Jan 16, 2023, 08:45 PM IST
कर्नाटक में कांग्रेस की‘ना नायकी’ रैली में प्रियंका गांधी का ऐलान-सरकार बनने पर हर घर की महिला को 2000 रुपये

सार

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ रुपये कमीशन से अपनी जेब में भरे हैं। यहां बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है।

Priyanka Gandhi in Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कैंपेन शुरू कर दी है। यूपी में लड़की हूं-लड़ सकती हूं, की तर्ज पर कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने ‘ना नायकी’ यानी ‘मैं नेता हूं’ रैली को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने वादा किया कि राज्य में अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह परिवार के महिला के हेड को दो हजार रुपये हर महीने देगी। उन्होंने कहा कि यह धनराशि महिलाओं के खाते में सीधे भेजी जाएगी। गृहलक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के अकाउंट्स में धनराशि भेजी जाएगी।

सोमवार को प्रियंका गांधी बेंगलुरू में थीं। यहां उन्होंने कांग्रेस के विधानसभा चुनाव अभियान को शुरू करते हुए ‘ना नायकी’ रैली को संबोधित किया। उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर कोसा। बीते दिनों कांग्रेस ने कर्नाटक राज्य में 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था। 

महिलाओं को देना चाहती हैं आर्थिक आजादी

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद हर परिवार के महिला हेड को दो हजार रुपये महीना दिया जाएगा। महंगाई आसमान छू रही है। एलपीजी काफी महंगा हो चुका है। महिलाओं को दो हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा तो उनको घर चलाने में काफी राहत मिल सकती है। कांग्रेस चाहती है कि महिलाओं को आर्थिक आजादी मिले। महिलाएं घर चलाने की चिंता में न रहें। उनके परिवार को दो वक्त का भोजन आसानी से मिल सके। प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ रुपये कमीशन से अपनी जेब में भरे हैं। यहां बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है। यहां जिंदगी बहुत महंगी हो चुकी है लेकिन सरकार को कोई दोष नहीं दे रहा है। यह इसलिए क्योंकि यहां मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लोगों को बेकार के विवादों में फंसाया जा रहा।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा के राज्यपाल ने पुरी जगन्नाथ मंदिर को लेकर दिया विवादित सुझाव, जमकर हो रहा विरोध, बीजेपी की दो टूक नसीहत

नेपाल प्लेन क्रैश: खटारा सिस्टम बना 72 लोगों के मौत की वजह, इन फैक्ट्स को दरकिनार करना खतरनाक साबित हो रहा

नेपाल में हवाई सफर यानी मौत की यात्रा: कोई साल नहीं बीता जब एयरक्रैश न हुआ, तीन दशकों में 28 बार हादसा

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग