हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, कश्मीर में 200 से 300 आतंकी सक्रिय: डीजीपी

Published : Oct 07, 2019, 10:41 AM ISTUpdated : Oct 07, 2019, 12:40 PM IST
हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, कश्मीर में 200 से 300 आतंकी सक्रिय: डीजीपी

सार

पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन की आड़ में और आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने की फिराक में है। जम्मू-कश्मीर में इस समय 200-300 आतंकवादी सक्रिय हैं। यह जानकारी रविवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी। उनके मुताबिक, पीओके से बड़ी संख्या में आतंकी राज्य में घुसने में सफल रहे हैं और सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कई घटनाओं को नाकाम भी किया है।

श्रीनगर. पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन की आड़ में और आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने की फिराक में है। जम्मू-कश्मीर में इस समय 200-300 आतंकवादी सक्रिय हैं। यह जानकारी रविवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी। उनके मुताबिक, पीओके से बड़ी संख्या में आतंकी राज्य में घुसने में सफल रहे हैं और सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कई घटनाओं को नाकाम भी किया है। उन्होंने कहा "कश्मीर और जम्मू दोनों क्षेत्रों में एलओसी पर संघर्षविराम उल्लंघन की कई घटनाएं हुईं। आरएस पुरा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हीरानगर, पुंछ, राजौरी, नांबला, करनाह और केरन में घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं।"

घाटी में स्थिति हो रही सामान्य: डीजीपी
डीजीपी सिंह ने बताया कि घाटी के हालात सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि 29 सितंबर से गंदेरबल में चार दिनों तक चले ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया और गुलमर्ग सेक्टर से दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। आतंकवादियों की मौजूदगी कुछ स्थानों पर देखी गई है और उनके खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जम्मू, लेह और कारगिल में हालात सामान्य हैं। बाजार खुले हैं। कारोबार सही तरीके से चल रहा है।

जैश का आतंकी पकड़ा गया था
रविवार को बारामूला क्षेत्र से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए थे। वह एक सिपाही की हत्या की साजिश कर रहा था। उसका नाम मोहसिन सालेह है और वह हाल ही में जैश में शामिल हुआ था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video