पहली बार पाकिस्तान बेनकाब: इमरान सरकार ने माना कराची में रहता है दाऊद, 3 घर 14 पासपोर्ट भी हैं

Published : Aug 22, 2020, 06:59 PM ISTUpdated : Aug 23, 2020, 08:36 AM IST
पहली बार पाकिस्तान बेनकाब: इमरान सरकार ने माना कराची में रहता है दाऊद, 3 घर 14 पासपोर्ट भी हैं

सार

पाकिस्तान ने आतंकवादियों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक, पहली बार पाकिस्तान के कबूला है कि दाऊद कराची में है। दाऊद कराची में व्हाइट हाउस में रहता है। इसे भारत की एक बड़ी जीत मानी जा रही है।

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने आतंकवादियों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक, पहली बार पाकिस्तान के कबूला है कि दाऊद कराची में है। दाऊद कराची में व्हाइट हाउस में रहता है। इसे भारत की एक बड़ी जीत मानी जा रही है।

पाकिस्तान ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर, और दाऊद इब्राहिम पर बैन लगा दिया है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की अक्टूबर में होने वाली मीटिंग से पहले पाकिस्तान ने यह कदम उठाया। पाकिस्तान का ऐसा करने के पीछे बड़ी वजह है ब्लैक लिस्ट होने से बचना। बता दें कि पाकिस्तान अभी ग्रे लिस्ट में है।

पाकिस्तान के दस्तावेज में दाऊद के इन 14 पासपोर्ट का जिक्र

  • 30 जुलाई 1975 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट K560098
  • 13 नवंबर 1978 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट M110522
  • 30 जुलाई 1979 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट P537849
  • 26 नवंबर 1981 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट R841697
  • 3 अक्टूबर 1983 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट V57865
  • 4 जून 1985 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट A-333602
  • 26 जुलाई 1985 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट A501801
  • 18 अगस्त 1985 को दुबई से जारी पासपोर्ट A717288
  • 2 सितंबर 1989 को जेद्दाह में भारतीय दूतावास से जारी पासपोर्ट F823692
  • 12 अगस्त 1991 को रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट G866537
  • जुलाई 1996 को कराची से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट C-267185
  • जुलाई 2001 में रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट H-123259
  • रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट G-869537
  • एक और पासपोर्ट KC-285901

पाकिस्तान के दस्तावेज में दाऊद के तीन एड्रेस का जिक्र

  • व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, कराची
  • हाउस नंबर 37, 30th स्ट्रीट - डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची
  • पलटियाल बंगलो, नूरबाद हिल एरिया, कराची

जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला गया था
पाकिस्तान ने आतंकियों के अपने यहां होने की बाद ऐसे ही नहीं कबूल की। इसकी पृष्ठभूमि दो साल पहले 2018 से ही तैयार होने लगी थी। जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम