पाकिस्तान ने आतंकवादियों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक, पहली बार पाकिस्तान के कबूला है कि दाऊद कराची में है। दाऊद कराची में व्हाइट हाउस में रहता है। इसे भारत की एक बड़ी जीत मानी जा रही है।
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने आतंकवादियों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट के मुताबिक, पहली बार पाकिस्तान के कबूला है कि दाऊद कराची में है। दाऊद कराची में व्हाइट हाउस में रहता है। इसे भारत की एक बड़ी जीत मानी जा रही है।
पाकिस्तान ने क्यों उठाया ऐसा कदम?
पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर, और दाऊद इब्राहिम पर बैन लगा दिया है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की अक्टूबर में होने वाली मीटिंग से पहले पाकिस्तान ने यह कदम उठाया। पाकिस्तान का ऐसा करने के पीछे बड़ी वजह है ब्लैक लिस्ट होने से बचना। बता दें कि पाकिस्तान अभी ग्रे लिस्ट में है।
पाकिस्तान के दस्तावेज में दाऊद के इन 14 पासपोर्ट का जिक्र
पाकिस्तान के दस्तावेज में दाऊद के तीन एड्रेस का जिक्र
जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला गया था
पाकिस्तान ने आतंकियों के अपने यहां होने की बाद ऐसे ही नहीं कबूल की। इसकी पृष्ठभूमि दो साल पहले 2018 से ही तैयार होने लगी थी। जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था।