
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका देश भारत की ओर से उठाए गए कदमों पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। बीबीसी अनुसार, एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत में हुआ हमला निंदनीय है और पाकिस्तान किसी भी तरह के आतंकवाद का समर्थन नहीं करता। सिंधु जल संधि पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही इस समझौते से पीछे हटने की कोशिश कर रहा था।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान किसी भी भारतीय हमले का पूरी ताकत से जवाब देने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि भारत को वायु सीमा उल्लंघन पर विंग कमांडर अभिनंदन वाले जवाब की याद होगी। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया है कि बलूचिस्तान में भारत के संरक्षण में आतंकवाद फैल रहा है। उन्होंने कहा कि जाफर एक्सप्रेस की घटना में क्या हुआ यह सबके सामने है। भारत ने बलूचिस्तान के अलगाववादियों को शरण दी है और वे इलाज के लिए भारत जाते हैं जिसके कई प्रमाण मौजूद हैं।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत को पहलगाम आतंकी हमले के लिए दूसरों को दोष देने के बजाय खुद अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि यह भी संभव है कि पहलगाम हमला भारत द्वारा रचा गया एक झूठा अभियान हो। इसके अलावा उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है तो वहां दशकों से तैनात सात लाख भारतीय सैनिक क्या कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Pahalgam: कश्मीरियों को कितना महंगा पड़ेगा सैलानियों पर आतंकी हमला?