दुनिया ने एक बार फिर देखी पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, भारतीय विमान को मदद से किया इनकार

Published : May 23, 2025, 09:19 AM IST
दुनिया ने एक बार फिर देखी पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, भारतीय विमान को मदद से किया इनकार

सार

हवा के झोंकों में फंसे भारतीय विमान को पाकिस्तान ने मदद देने से मना कर दिया। दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो विमान ने खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उसे नामंजूर कर दिया गया।

नई दिल्ली: हवा के तेज झोंकों में फंसे भारतीय विमान को पाकिस्तान ने मदद देने से इनकार कर दिया। बुधवार को एक विमान ने खराब मौसम से बचने के लिए मदद मांगी थी, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा करने से मना कर दिया, जैसा कि पीटीआई न्यूज़ एजेंसी ने बताया है। दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो एयरलाइंस का विमान अचानक हवा के झोंकों में फंस गया, तो पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अस्थायी अनुमति मांगी ताकि खराब मौसम से बचा जा सके। सूत्रों के हवाले से न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि यह अनुरोध ठुकरा दिया गया।

जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ रहा था, तभी हवा के झोंके महसूस हुए, जिसके बाद पायलट ने खतरे का सिग्नल दिया। इसके बाद, लाहौर एटीसी से संपर्क किया गया और हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी गई। अनुमति न मिलने पर, पायलट ने खराब मौसम का सामना करते हुए तय रास्ते पर ही उड़ान जारी रखी।

21 मई की शाम को इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हुई थी। अचानक ओलावृष्टि होने से विमान खतरनाक स्थिति से गुजरा। पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात स्थिति की सूचना दी। विमान के हिलने-डुलने से घबराए यात्रियों का प्रार्थना करते हुए वीडियो सामने आया था। शाम 6:30 बजे विमान श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। पायलट और अन्य कर्मचारियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

घटनास्थल से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, विमान को काफी नुकसान पहुंचा है। इस विमान में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर समेत कई नेता सवार थे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ने के बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। पाकिस्तानी विमानों को भी भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?