J&K- बौखलाए पाकिस्तान ने फिर किया LOC का उल्लंघन, पुंछ में चौकियों पर की गोलीबारी

Published : Nov 05, 2019, 12:18 PM IST
J&K- बौखलाए पाकिस्तान ने फिर किया LOC का उल्लंघन, पुंछ में चौकियों पर की गोलीबारी

सार

सोमवार रात भी पाकिस्तानी रेंजरों ने हीरानगर सेक्टर में मनयारी-चोरगली क्षेत्र में सीमा पार से गोलीबारी की। सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ ने भी इसका जवाब दिया।

जम्मू: पाकिस्तानी रेंजरों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में LOC का एक बार फिर उल्लंघन किया और पुंछ जिले में अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।

किया संघर्षविराम का उल्लंघन

रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ सुबह सात बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले के किरनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की।’’ सुबह करीब आठ बजे गोलीबारी बंद हुई।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात भी पाकिस्तानी रेंजरों ने हीरानगर सेक्टर में मनयारी-चोरगली क्षेत्र में सीमा पार से गोलीबारी की। सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ ने भी इसका जवाब दिया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान