जम्मू में इंटरनेशनल बार्डर पर पाकिस्तान की ओर से फॉयरिंग में कई भारतीय जवान घायल, बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई शुरू

Published : Oct 26, 2023, 10:25 PM ISTUpdated : Oct 26, 2023, 11:55 PM IST
Jammu and Kashmir encounter, Kashmir encounter, India Pakistan border, India border, LoC, Pakistan border, Pakistan terrorists

सार

गुरुवार को ही कुपवाड़ा के माछिल में पांच लश्कर के आतंकियों को सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ढेर कर दिया। 

Pakistan Firing at Jammu International border: पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात में बेवजह फायरिंग की शुरूआत की गई है। जम्मू के अरनिया सेक्टर स्थित इंटरनेशनल बार्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने यह फायरिंग की है। इस फायरिंग में कई भारतीय सैनिकों के घायल होने की अपुष्ट सूचना है। बीएसएफ भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, सेना ने अभी तक इस मामले में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मौका पर सैन्य अधिकारी पहुंच रहे। उधर, गुरुवार को ही कुपवाड़ा के माछिल में पांच लश्कर के आतंकियों को सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ढेर कर दिया।

सीज फायर का लगातार उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान सीज फायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है। 26 अक्टूबर के पहले भी पाकिस्तान ने फायरिंग की थी। एक अधिकारी ने बताया कि 17 अक्टूबर को भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने अरनिया सेक्टर में गोलीबारी की थी जिसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। 25 फरवरी को भी पाकिस्तानी ने ऐसी नापाक हरकत की थी।

पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर

एडीजी विजय कुमार ने कहा कि आतंकियों के बारे में हमें इनपुट मिली थी। लीड मिलने के बाद हमने कार्रवाई शुरू की थी। उन्होंने बताया कि हमें इनपुट मिले थे कि कुछ आतंकी माछिल सेक्टर में भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। ज्वाइंट टीम ने 25-26 अक्टूबर की रात LoC के पास सरदारी नार इलाके में ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार 26 अक्टूबर को टीम ने जंगलों में आतंकियों की गतिविधियां देखी। आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सैन्य बलों को देखकर वह अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिए। सेना व पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया। विजय कुमार ने बताया कि मारे गए पांचों आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के रूप में हुई है। इन आतंकियों के पास से बरामद हथियार जब्त कर लिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे