पाकिस्तान ने सीमा पर सेना में किया इजाफा, विपिन रावत बोले- हम किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार

पाकिस्तान के सैन्य सुरक्षा बढ़ाने पर सेना प्रमुख ने कहा भारतीय सेना किसी भी खतरे से निपटने को तैयार है। पाकिस्तान एलओसी पर कुछ दिनों से अपनी सेना की क्षमता में इजाफा कर रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है, हम इस क्षेत्र में दी गई किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा- हर देश किसी भी खतरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कदम उठाता है। पाकिस्तान भी इसी के तहत कदम उठा रहा है, इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2019 2:56 AM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान के सैन्य सुरक्षा बढ़ाने पर सेना प्रमुख ने कहा भारतीय सेना किसी भी खतरे से निपटने को तैयार है। पाकिस्तान एलओसी पर कुछ दिनों से अपनी सेना की क्षमता में इजाफा कर रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है, हम इस क्षेत्र में दी गई किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा- हर देश किसी भी खतरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कदम उठाता है। पाकिस्तान भी इसी के तहत कदम उठा रहा है, इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है। 


और क्या बोले सेना प्रमुख 
सेना प्रमुख ने कहा- हम हमेशा तैयार रहते हैं। अगर कुछ गलत होता है तो उससे निपटने की कोशिश करते हैं। अगर सैन्य गतिविधियां बढ़ती हैं तो पाकिस्तान का चयन होगा। वहीं उन्होंने कहा- दुश्मन एलओसी पर गतिविधियां चाहता है। यह उसकी इच्छा हो सकती है। एलओसी पर सेना हाई अर्लट पर है। अगर पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है, तो उसका जवाब देने के लिए सेना को तैयार रखा गया है। भारतीय सेना के टॉप कमांडर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा इस इलाके में किसी तरह के नागरिक विरोध का सामना करने के लिए भी सुरक्षा बल तैनात हैं। 

Latest Videos

पाकिस्तान घाटी में कर सकता है हमला
अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयानबाजी चल रही है। पड़ोसी मुल्क अशांति फैलाने की कोशिश कर सकता है। वह हिंसा, धमाकों या फिदायीन हमलों के जरिए राज्य के हालात बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल