
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के एक सांसद ने बुधवार को दावा किया है कि इमरान खान सरकार ने भारत के हमले के डर से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर दिया था। सांसद ने यह दावा पाकिस्तानी संसद में किया। पिछले साल फरवरी में पाकिस्तानी एयरफोर्स पर जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का विमान पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया था। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था।
पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) नेता अयाज सादिक ने खुलासा किया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक मीटिंग के दौरान कहा था कि अगर हम विंग कमांडर अभिनंदन को नहीं छोड़ते हैं, तो भारत रात 9 बजे तक हम पर हमला करेगा। पाकिस्तान के दुनिया न्यूज ने सांसद सादिक के हवाले से यह खबर दी है।
'कांप रहे थे आर्मी चीफ'
अयाज सादिक ने बताया, विदेश मंत्री ने इस मुद्दे पर सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की थी। सादिक ने कहा, मुझे याद है कि मीटिंग के दौरान आर्मी चीफ बाजवा कमरे में आए। उस समय उनके पैर कांप रहे थे और वे पसीना-पसीना थे।
'अल्ला के वास्ते अभिनंदन को जाने दो, नहीं तो भारत हमला कर देगा'
सादिक के मुताबिक, इमरान खान ने मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया था। विदेश मंत्री ने बैठक में आर्मी चीफ से कहा था, अल्लाह के वास्ते अभिनंदन को जाने दो, नहीं तो भारत रात 9 बजे तक हमला कर देगा। सादिक ने कहा, विपक्ष ने अभिनंदन समेत सभी मुद्दों पर सरकार के फैसले का समर्थन किया था।
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने की थी घुसपैठ
भारत ने पुलवामा में आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना के ए-16 विमान भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। इस दौरान मिग-21 पर सवार विंग कमांडर वर्धमान ने पाकिस्तान के F-16 एयरक्राफ्ट को मार गिराया था। इस दौरान उनका विमान भी पाकिस्तान में जा गिरा था। उन्हें पाकिस्तानी सेना ने बंधक बना लिया था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय और कूटनीतिक दबाव के चलते पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ना पड़ा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.