
Pakistan Video Fact Check: भारत-पाकिस्तान में युद्ध के हालातों के बीच पाकिस्तान फर्जी वीडियो शेयर कर वाहवाही लूटना चाहता है। इसी सिलसिले में वो कई पुराने फोटो-वीडियो शेयर कर उसे ताजा हालातों से जोड़ रहा है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने पुराना वीडियो दिखाते हुए दावा किया कि उसकी आर्मी ने उधमपुर एयर बेस को नष्ट कर दिया है। जबकि PIB फैक्ट चेक में ये वीडियो झूठा निकला है।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल AIK News ने एक वीडियो चलाते हुए इस बात का दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर स्थित उधमपुर एयरबेस को नष्ट कर दिया है। हालांकि, PIB Fact Check में ये वीडियो फर्जी निकला। दरअसल, ये वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ में 8 मई 2025 को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना का है। इसका भारत-पाकिस्तान की घटना से कोई संबंध नहीं है। वहीं, उधमपुर एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित और ऑपरेशनल है।
भारत-पाकिस्तान में जंग के हालातों के बीच शनिवार शाम 6 बजे विदेश और रक्षा मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इससे पहले सुबह हुई ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पंजाब के पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमला किया, जिसमें हमें कुछ नुकसान हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान ने कुछ अस्पताल और स्कूलों को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे हमने नाकाम कर दिया। ब्रह्मोस फैसिलिटी तबाह करने का पाकिस्तानी दावा पूरी तरह झूठ है।
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा- पाकिस्तान एक के बाद एक झूठे दावे कर रहा है। पाकिस्तान सिरसा एयरफोर्स स्टेशन को तबाह करने का दावा कर रहा है, जो पूरी तरह झूठ है। इसके अलावा उसका सूरतगढ़ एयरफोर्स बेस और आदमपुर में एस-400 बेस को तबाह करने का दावा भी गलत है। साथ ही बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर, पावर सिस्टम, साइबर सिस्टम पर हमला करने के पाकिस्तानी दावे भी पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं।