पाक अधिकृत कश्मीर(POK) में हुए विधानसभा चुनाव में हार से बौखलाए कथित(फर्जी) PM राजा फारुख हैदर के विवादास्पद बयान के बाद सोशल मीडिया पर POK का मुद्दा भी ट्रेंड पकड़ गया है। #लेके रहेंगे POK से लोग पाकिस्तान की खिंचाई कर रहे हैं।
नई दिल्ली. पाक अधिकृत कश्मीर(POK) में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद वहां के कथित प्रधानमंत्री राजा फारुख हैदर ने बयान दिया कि 250 साल गुलाम रहने के बाद कश्मीरियों की मानसिकता गुलामों वाली है। उनकी पार्टी इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से हारी है। इस घटनाक्रम के बाद twitter पर #लेके रहेंगे POK ट्रेंडिंग में है। हालांकि बता दें कि इससे पहले इमरान खान का बयान आया था कि इस्लामाबाद यानी पाकिस्तानी सरकार कश्मीर की जनता को यह फैसला लेने देगी कि वो पाकिस्तान के साथ आना चाहते हैं या आजाद देश बनाना चाहते हैं।
twitter पर पर पाकिस्तान की खिंचाई
यह यूजर ने लिखा-हमें नेहरू द्वारा पाकिस्तान और चीन को दी गई हर इंच जमीन को वापस लेने की जरूरत है। यह अभी या कभी नहीं!
नेहरू जी की गलती को #मोदीजी सुधारेंगे। गिलगित, बाल्टिस्तान, और अक्साई चीन भी लेकर रहेंगे!
POK भारत का अभिन्न भाग है और रहेगा।
#लेके_रहेंगे_POK, पकिस्तान को चार टुकड़ों में तोड़ेंगे और #लेके_रहेंगे_POK
We want pok with aksai chin #लेके_रहेंगे_POK
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पीओके का भारत में विलय होगा।#लेके_रहेंगे_पीओके
pic.twitter.com/iyuv72E28s