#AssamMizoramBorder:राहुल गांधी के tweet से छिड़ी बहस- कृपया बापूजी का डंडा उठाइए!

असम-मिजोरम सीमा विवाद को लेकर राजनीति गर्मा गई है। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को विफल बताते हुए एक tweet किया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर जैसे युद्ध-सा छिड़ गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 4:28 AM IST / Updated: Jul 27 2021, 09:59 AM IST

नई दिल्ली. असम-मिजोरम सीमा पर सोमवार को हुए खूनी संघर्ष ने देश की राजनीति भड़का दी है। राहुल गांधी ने इस विवाद पर एक tweet किया है। इसमें उन्होंने लिखा-मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे। भारत अब इसके भयानक परिणाम भुगत रहा है। इस tweet पर राहुल के समर्थन और विरोध में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

मोदी के पक्ष और विरोध में प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि कृपया बापूजी का डंडा उठाइए।

एक यूजर ने लिखा-फिर एक बार विनती है कि हिंदी में ट्वीट करना चाहिए, क्योंकि हमारा प्रधान सेवक को अंग्रेजी भाषा पसंद नहीं है।

एक यूजर ने लिखा-अब आप जानते हैं कि #AssamMizoramBorder की झड़पों के पीछे कौन है और कौन बेशर्म राजनीति कर रहा है?

कांग्रेस असम में एक दशक से सत्ता में थी, जबकि सीमा विवाद 140 साल पुराना है। आपने कभी हल करने की कोशिश नहीं की। इसलिए शांत हो जाओ, दोनों सरकार इस मुद्दे को हल करें।

https://t.co/RrnPmprGJF

https://t.co/G1WPVMyizq

https://t.co/AUsSjIm9s1

https://t.co/9BnprFrn0t

 

Share this article
click me!