'हमने जंग जीत ली,' आवाम को खुश करने के लिए झूठों के सरदार बने पाक पीएम शाहबाज शरीफ

Published : May 11, 2025, 12:27 PM IST
Shehbaz sharif

सार

India Pakistan War: भारत के ऊपर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने संघर्षविराम करने का झूठा आरोप लगाया है। अपने आवाम को बरगलाने के लिए झूठ का सहारा लेने में लगे हुए हैं। अपनी सेना के ऊपर शाहबाज को काफी ज्यादा गर्व है। 

Shahbaz Sharif statement: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहा तनाव अब खत्म हो चुका है। शनिवार को दोनों देशों ने बातचीत कर वापस ले सीजफायर लागू कर दिया। उसके बाद पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने भारत के ऊपर संघर्षविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। अपने राष्ट्र को बीते रात संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन हमले के बदले जवाबी कारवाई करने में हम सक्षम हैं। उनके मुताबिक पाकिस्तानी सेना इंडियन सेनाओं को करारा जवाब दिया और उनके हथियार से लेकर एयरबेस को नेस्तनाबूद कर दिया।

इस जंग के मैदान में हमारी जीत हुई

बीते शनिवार की रात जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ देश को संबोधित कर रहे थे, उस समय उन्होंने कहा कि भारत के साथ इस जंग में हम जीत गए हैं। यह केवल हमारी ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जीत हुई है। अपने आवाम को झूठ का दिलाशा देते हुए बोला कि हमारी पाक सेना ने सामने वाले को गहरा जख्म दिया है, जिसका भरना आसान नहीं होगा। उनके अनुसार पाकिस्तान इस समय सबसे ज्यादा दहशतगर्दों से परेशान है। करीब 90 हजार के आसपास लोगों को हमने इसी चक्की में पीसा है।

जंग के मैदान पर बहा देंगे अपना सारा खून

अपने मुल्क पाकिस्तान को झूठी तसल्ली देने वाले प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का दिल इतने में भी नहीं भरा और आगे भी उसी को बरकरार रखते हुए बोला कि देश के शाख को बनाए रखने के लिए हमारी सेना पूरी तरह से तैयार हैं। हमें आवाम का भी फुल सपोर्ट मिल रहा है। लश्कर बनकर हम अपने दुश्मनों के साथ लड़ाई लड़ेंगे और सामने वाले को शिकस्त करेंगे। हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ने के लिए तैयार हैं। यदि जंग होता है, तो हम इसमें पीछे हटने वाले नहीं हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?