
SBI CBO Vacancy: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक हैं वो SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया की आखिरी तारीख 29 मई 2025 है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें, ताकि किसी तरह की तकनीकी परेशानी से बचा जा सके।
इस भर्ती अभियान के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कुल 2964 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां सर्किल बेस्ड ऑफिसर पद के लिए की जा रही हैं।
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कॉस्ट अकाउंटेंसी की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा 30 अप्रैल 2025 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी, उम्मीदवार का जन्म 1 मई 1995 से पहले और 30 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान भिखारी बन चुका है...' PAK को लोन मिलने पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, PM शहबाज की लगा दी क्लास