
Asaduddin Owaisi Gets Angry On Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा हुआ तनाव अब धीरे-धीरे कम हो रहा है और दोनों देशों ने संघर्षविराम की घोषणा कर दी है। हालांकि इसी दौरान पाकिस्तान को IMF से 1 बिलियन डॉलर का कर्ज मिलने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई और इस फैसले की कड़ी आलोचना की है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को मिले IMF लोन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान को आधिकारिक भिखारी करार दिया और कहा, "अब ये लोग दुनिया से खुलकर भीख मांग रहे हैं। पाकिस्तान ने IMF से 1 बिलियन डॉलर का कर्ज लिया है।"
ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, "IMF अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय उग्रवादी कोष बन गया है।" उन्होंने सवाल उठाया कि अमेरिका जर्मनी और जापान जैसे बड़े देश इस पर कैसे सहमत हो गए। आगे ओवैसी ने कहा, "नेतृत्व की बात छोड़िए, पाकिस्तान को तो अपनी अर्थव्यवस्था संभालनी भी नहीं आती।"
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को मिले IMF लोन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान को आधिकारिक भिखारी करार दिया और कहा, "अब ये लोग दुनिया से खुलकर भीख मांग रहे हैं। पाकिस्तान ने IMF से 1 बिलियन डॉलर का कर्ज लिया है।"
यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान ने दिया धोखा, मिसाइल-ड्रोन से किए हमले, मिला कड़ा जवाब
ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, "IMF अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय उग्रवादी कोष बन गया है।" उन्होंने सवाल उठाया कि अमेरिका जर्मनी और जापान जैसे बड़े देश इस पर कैसे सहमत हो गए। ओवैसी ने कहा, "नेतृत्व की बात छोड़िए पाकिस्तान को तो अपनी अर्थव्यवस्था संभालनी भी नहीं आती।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.