करतारपुर पर विवाद : पाकिस्तान के वीडियो में खालिस्तानी आतंकियों का पोस्टर, सिद्धू भी दिखें

गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही है।पाकिस्तानी सरकार ने करतारपुर साहिब के लिए एक आधिकारिक गाना लॉन्च किया है। इस गाने में पंजाब के कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू, जरनैल सिंह भिंडरावाले समेत अन्य खालिस्तानी नेताओं की तस्वीर को शामिल किया गया है।  

नई दिल्ली. पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब पर गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही है। 9 नवंबर को इस कॉरिडोर का उद्घाटन होना है। इससे पहले पाकिस्तानी सरकार ने करतारपुर साहिब के लिए एक आधिकारिक गाना लॉन्च किया है, तीन हिस्सों में पाकिस्तान सरकार द्वारा पोस्ट किए गए इस गाने में पंजाब के कांग्रेसी नेता, पूर्व मंत्री व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को दिखाया गया है। इसके अलावा जरनैल सिंह भिंडरावाले समेत अन्य खालिस्तानी नेताओं की तस्वीर को भी शामिल किया गया है।  

4 मिनट का है वीडियो 

Latest Videos

पाकिस्तान की ओर से करीब चार मिनट का ये वीडियो साझा किया गया है, जिसमें पाकिस्तान की ओर से करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को लेकर चल रही तैयारियां, भारत से पहुंच रहे सिख श्रद्धालुओं के अनुभव को दिखाया गया है। इसके अलावा करतारपुर कॉरिडोर के नींव पड़ने के वक्त दिया गया पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण का हिस्सा दिखाया गया है। 

मचा था बवाल 

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को भी इस वीडियो में काफी प्रमुखता से दिखाया गया है। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के न्योते पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर की ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे। तब नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा को गले लगाया था, जिस पर काफी बवाल मचा था।  वीडियो में एक हिस्सा आता है, जहां पर जरनैल सिंह भिंडरावाले, अमरीक सिंह खालसा और मेजर जनरल (निष्कासित) शाहबेग सिंह की तस्वीर लगे पोस्टर को दिखाया गया है. बता दें कि तीनों खालिस्तान समर्थकों को 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान मार गिराया गया था। 

सरकार के खिलाफ खोला था मोर्चा

जरनैल सिंह भिंडरावाले एक खालिस्तानी समर्थक नेता था, जिसने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. वहीं अमरीक सिंह खालसा भी खालिस्तान समर्थक था, जिसने ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन को चलाया था. वहीं अगर बात शाहबेग सिंह की करें तो ऑपरेशन ब्लूस्टार के वक्त शाहबेग ने भिंडरावाले का साथ दिया था.

पाकिस्तान से सचेत रहने की जरूरत 

एक तरफ पाकिस्तान नवजोत सिंह सिद्धू को अपने वीडियो में तरजीह दे रहा है तो वहीं, दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पाकिस्तान से सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं। अमरिंदर ने कहा है कि पाकिस्तान कॉरिडोर का गलत इस्तेमाल कर सकता है, क्योंकि खालिस्तान का रेफरेंडम 2020 पाकिस्तान में जोरों पर चल रहा है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल