ड्रोन के जरिए भारत में हथियार भेज रहा पाकिस्तान, इन लोगों को कर रहा है सप्लाई

जीपीएस लगे और 10 किलोग्राम तक का वजन उठा सकने वाले ड्रोन विमानों ने पाकिस्तान से करीब सात-आठ बार आकर भारत में हथियारों का जखीरा, गोला बारूद और जाली मुद्रा गिराये जो पंजाब के तरनतारन जिले में बरामद किए गए।


नई दिल्ली. केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने पाकिस्तान से ड्रोन विमानों से पंजाब में हथियार गिराये जाने की घटनाओं को लेकर शुक्रवार को कहा कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है। उन्होंने आईआईटी-दिल्ली में भारत रक्षा और सुरक्षा एक्सपो (आईडीएसई) 2019, के इतर कहा कि आतंकवाद से लड़ते हुए भारतीय सेना मजबूत हुई है।

पाकिस्तानी ड्रोन ने कई बार गिराए हैं हथियार 
हाल में पंजाब पुलिस की जांच में यह दावा किया गया है कि जीपीएस लगे और 10 किलोग्राम तक का वजन उठा सकने वाले ड्रोन विमानों ने पाकिस्तान से करीब सात-आठ बार आकर भारत में हथियारों का जखीरा, गोला बारूद और जाली मुद्रा गिराये जो पंजाब के तरनतारन जिले में बरामद किए गए।

Latest Videos

आतंकवादियों के लिए गिराए गए थे हथियार 
जांच से साथ ही यह संकेत भी मिला है कि ये हथियार जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए गिराए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है कि सीमा पार से पंजाब में हथियार गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। नाईक ने पंजाब में ड्रोन गिराये जाने की घटनाओं के बारे में कहा, ‘‘भारत किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है और चिंता की कोई बात नहीं है।’’

मेक इन इंडिया पर भी दिया जोर 
दो दिवसीय आईडीएसई के उद्घाटन मौके पर उन्होंने सरकार के प्रमुख कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ पहल को ‘भारत में खरीदें’ के साथ जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि रक्षा उद्योग हमारे देश को रणनीतिक स्वतंत्रता की ओर ले जाने के लिए विभिन्न विषयों में समग्र क्षमताओं का निर्माण करने में सक्षम है।’’

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat