
Pakistan soldier arrested: पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा बीएसएफ को अरेस्ट किए जाने के कुछ ही दिनों बाद भारत को एक बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को बीएसएफ ने राजस्थान बॉर्डर से एक पाकिस्तानी रेंजर को अरेस्ट कर लिया है। यह कार्रवाई भारतीय जवान को वापस लाने में काफी अहम साबित होगी। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद बीएसएफ का जवान भटकता हुआ पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गया था।
बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान फ्रंटियर से यह रेंजर संदिग्ध गतिविधियों के दौरान पकड़ा गया। शुरुआती पूछताछ में उसका जवाब टालमटोल वाला रहा जिसके बाद उसे कस्टडी में लिया गया है। यह अरेस्ट भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में राजस्थान में हुई है।
23 अप्रैल को BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ (Purnam Kumar Shaw) को पाकिस्तान रेंजरों ने पंजाब बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। भारत की कई बार मांग और विरोध के बावजूद अब तक पाकिस्तान ने जवान को नहीं लौटाया है। पूर्णम कुमार, BSF की 182वीं बटालियन में तैनात हैं। यह घटना पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर (Ferozepur Border) की है, जहां जवान पूर्णम कुमार, किसानों को खेतों तक सुरक्षित पहुंचाने में लगे थे। इसी दौरान वे दिशा भटक गए और अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए। रिपोर्ट के अनुसार, वे सीमा पार एक पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे तभी उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया।
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 टूरिस्टों को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है। सिंधु नदी का पानी रोकने के अलावा आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने को कह दिया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.