पाकिस्तान ने रची नई साजिश, भारत में घुसपैठ कराने के लिए सीमा के करीब अस्पताल में ठहराए 30 आतंकी

फरवरी में पुलवामा हमले पर जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत में हमला करने की फिराक में हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हमले की फिराक में आतंकियों ने स्कूलों और मदरसों के बाद अस्पतालों को अपना ठिकाना बनाना शुरू तक दिया।

लाहौर. फरवरी में पुलवामा हमले पर जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत में हमला करने की फिराक में हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हमले की फिराक में आतंकियों ने स्कूलों और मदरसों के बाद अस्पतालों को अपना ठिकाना बनाना शुरू तक दिया। अस्पताल में बने लॉन्च पैड में आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं।  

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2 नवंबर को 30 आतंकी लाहौर के सबसे बड़े अस्पताल में रुके थे। यह अस्पताल सीमा से सिर्फ 7 किमी दूर है। एक बड़े डॉक्टर आमिर अजीज को आतंकियों की देखरेख में लगाया गया है। 

Latest Videos

तीन हिस्सों में बांटा गया
अस्पताल में मौजूद 30 आतंकियों को तीन गुटों में बांटा गया है। एक गुट को आतंकी जफर अली लीड कर रहा है, ये गुट पंजाब के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की साजिश रच सकते हैं। दूसरे ग्रुप को मौलाना अब्दुल्ला महसूद लीड कर रहा है। यह ग्रुप एलओसी के पास मंजपोरा से घुसपैठ करेगा। वहीं, तीसरा ग्रुप अस्पताल में रहकर ही आगे के निर्देशों का इंतजार कर रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत