
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के जवाबी कार्रवाई की तैयारी के बीच पाकिस्तान सीमा पर उकसाने वाली हरकतें कर रहा है. उरी, कुपवाड़ा और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की. इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर भारत हमला करता है तो पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सिंधु नदी के पानी को रोका गया तो इसे हमले के तौर पर देखा जाएगा. पाकिस्तान की पहले हमला करने की कोई नीति नहीं है. खबरों के मुताबिक, हाफिज सईद जैसे आतंकियों को पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा दी गई है.
इस बीच, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की संख्या का पता चला है. भारत छह आतंकियों की तलाश कर रहा है. इनमें से चार आतंकी पाकिस्तान के और दो जम्मू के रहने वाले हैं. सेना अनंतनाग इलाके में इन छह आतंकियों की तलाश कर रही है. सेना की कोशिश है कि ये आतंकी जम्मू में न घुस पाएं, इसलिए अनंतनाग इलाके को घेर लिया गया है. अक्टूबर 2024 में हुए सोनामर्ग टनल हमले में भी इसी आतंकी समूह का हाथ होने की पुष्टि हुई है.
इस बीच, श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक में लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने राज्य के हालात का जायजा लिया. आतंकियों को मिलने वाली स्थानीय मदद को रोकना उनकी प्राथमिकता है. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. स्थानीय लोगों को साथ लेकर इन लोगों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी. जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले आतंकियों के घरों को तोड़ने की कार्रवाई लोगों के विरोध के बाद रोक दी गई थी.
इस बीच, अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील की है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बातचीत के जरिए समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया. रूबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की. अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकी हमले की जांच में सहयोग करने की सलाह दी है.
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.