7वें दिन भी पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Published : May 01, 2025, 08:43 AM IST
पाकिस्तान ने एलओसी पर की फायरिंग

सार

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। 

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी सेना ने 30 अप्रैल रात से 1 मई 2025 की सुबह तक जम्मू-कश्मीर के LoC पर छोटे हथियारों से फायरिंग की। यह फायरिंग कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में की गई, जो अक्सर तनाव का केंद्र होते हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की फायरिंग का सख्त जवाब दिया है। सेना के एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का भारतीय फौज ने पेशेवर तरीके से जवाब दिया और दुश्मन की हरकतों को करारा जवाब दिया है।

29 और 30 अप्रैल की रात LOC पर गोलीबारी

पाकिस्तानी सेना ने 29 और 30 अप्रैल की रात जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तानी चौकियों ने नियंत्रण रेखा के पार फायरिंग शुरू कर दी।

 

 

नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग कर रहा पाकिस्तान

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रहा है। इसी बीच भारत और फ्रांस के बीच राफेल मरीन लड़ाकू विमानों को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इस डील के तहत फ्रांस, भारतीय नौसेना को मरीन श्रेणी के 26 राफेल फाइटर जेट्स प्रदान करेगा। इनमें 22 सिंगल-सीटर लड़ाकू विमान होंगे, जबकि 4 ट्विन-सीटर विमान प्रशिक्षण के उद्देश्य से इस्तेमाल किए जाएंगे। ये जेट्स भारतीय नौसेना की ताकत को और अधिक मजबूती देंगे।

यह भी पढ़ें: 'भारत को रोकें...' पहलगाम हमले के बाद शहबाज शरीफ ने अमेरिका से लगाई गुहार

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?