'भारत को रोकें...' पहलगाम हमले के बाद शहबाज शरीफ ने अमेरिका से लगाई गुहार

Published : May 01, 2025, 06:58 AM IST
Shebaz Sharif

सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री से फोन पर बात कर भारत के हमले का डर जताया और पारदर्शी जांच की मांग की।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। हालात इतने तनावपूर्ण हैं कि पाकिस्तान के रक्षा और विदेश मंत्री खुद मान रहे हैं कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। इसी डर के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की और अपनी चिंता जताई।

सालों से आतंकवादियों को पनाह देता है पाकिस्तान

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि पाकिस्तान सालों से आतंकवादियों को पनाह देता आया है। लेकिन अब शहबाज शरीफ अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात करके यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका देश खुद आतंकवाद से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान में 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है और देश को 152 अरब डॉलर का नुकसान भी हुआ है।

शहबाद शरीफ ने मार्को रुबियो से लगाई गुहार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मार्को रुबियो से कहा कि अगर भारत ने उकसाव करना जारी रखा तो पाकिस्तान का ध्यान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई से भटक सकता है। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान की धरती से चलने वाले आतंकवादी संगठनों जैसे आईएसकेपी, टीटीपी और बीएलए का भी जिक्र किया। अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाते हुए उन्होंने पहलगाम हमले की एक पारदर्शी और विश्वसनीय जांच की मांग की। शहबाज शरीफ ने मार्को रुबियो से अपील की कि वह भारत पर दबाव डालें ताकि वह अपनी बयानबाजी कम करे और जिम्मेदारी से काम करे।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली से पुणे के बीच चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें कितना होगा किराया

सिंधु जल संधि का किया जिक्र

शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात करते हुए सिंधु जल संधि पर भारत के एक्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "यह दुख की बात है कि भारत ने पानी को हथियार बनाने का फैसला किया, जो पाकिस्तान के 240 मिलियन लोगों के लिए ज़िंदगी की अहम जरूरत है।" शहबाज शरीफ ने यह भी कहा, "अमेरिका की मदद से पाकिस्तान में बड़े आर्थिक सुधार हुए हैं, और दक्षिण एशिया में शांति तभी आएगी जब हम मिलकर बात करेंगे।"

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला