पाकिस्तान आतंक पर खर्च करेगा IMF फंड, भारत ने जताई चिंता: राजनाथ सिंह ने खोली दुश्मन देश की पोल

Published : May 16, 2025, 02:57 PM IST
Defence Minister Rajnath Singh (Photo/ANI)

सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने IMF से पाकिस्तान को दिए गए फंड पर पुनर्विचार करने की अपील की है। उनका कहना है कि पाकिस्तान इस पैसे का इस्तेमाल आतंकी ढांचे को मजबूत करने में करेगा।

भुज(ANI): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर पुनर्विचार करने की अपील की और कहा कि इस्लामाबाद इन पैसों का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकी ढांचे पर खर्च करेगा। IMF ने हाल ही में पाकिस्तान को एक अरब डॉलर से ज़्यादा का लोन मंज़ूर किया है। भुज एयर फ़ोर्स स्टेशन पर वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान IMF से मिले पैसों का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकी ढांचे पर खर्च करेगा... भारत चाहता है कि IMF पाकिस्तान को फंडिंग पर पुनर्विचार करे।"
 

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई सिर्फ़ सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि अब यह राष्ट्रीय रक्षा सिद्धांत का भी हिस्सा है। उन्होंने कहा, "अब, आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई सिर्फ़ सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि अब यह राष्ट्रीय रक्षा सिद्धांत का भी हिस्सा है। हम मिलकर इस छद्म और हाइब्रिड युद्ध को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। रक्षा मंत्री के तौर पर, मैं इस संकल्प को दोहराना चाहता हूँ।"
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, "आपने पूरे देश को यह विश्वास दिलाया है कि 'नया भारत अब सहन नहीं करता, बल्कि वह पलट कर जवाब देता है।' मैं चाहे जितना भी कहूँ, मेरे शब्द आपके कार्यों का मूल्यांकन करने में विफल रहेंगे। एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से, मैं एक बार फिर आपका आभार व्यक्त करता हूँ।"
 

उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया ने देखा है कि आपने कैसे नौ आतंकी शिविरों को तबाह किया। बाद में की गई कार्रवाई में, उनके कई हवाई अड्डे नष्ट कर दिए गए। #ऑपरेशनसिंदूर के दौरान, भारतीय वायु सेना ने न केवल अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, बल्कि दुनिया को यह भी साबित किया कि अब भारत की युद्ध नीति और तकनीक बदल गई है।” रक्षा मंत्री ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में बहुत ही प्रभावशाली भूमिका निभाई और पूरी दुनिया में इसकी सराहना की जा रही है। सिंह ने कहा, "भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में बहुत ही प्रभावशाली भूमिका निभाई और इसकी सराहना न केवल इस देश में बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी की जा रही है। इस ऑपरेशन में, आपने न केवल दुश्मन पर अपना दबदबा बनाया बल्कि उन्हें सफलतापूर्वक खत्म भी किया।"
 

उन्होंने कहा, “आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस ऑपरेशन का नेतृत्व हमारे भारतीय सशस्त्र बल ने किया। हमारी वायु सेना एक ऐसी ताकत है जिसने अपनी वीरता और बहादुरी से आसमान की बुलंदियों को छुआ है। मैं इसके लिए एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह, उनके प्रयासों, उनकी पूरी टीम और उनके सभी जवानों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी वायु सेना पाकिस्तान के हर कोने तक पहुँच सकती है और यह हर तरह से साबित हो चुका है।” पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सेना की आक्रामकता को नाकाम किया और उसके हवाई अड्डों पर हमला किया। (ANI)
 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए