सीमा पार से फिर हुई गोलीबारी; कल पोर्टर का सिर काट ले गया पाक का BAT, आज दो आतंकी किए गए ढेर

पाकिस्तान ने रात करीब साढ़े नौ बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे देगवर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। इस पर भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 2:35 AM IST / Updated: Jan 12 2020, 10:46 AM IST

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं। दरअसल, त्राल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद रविवार सुबह सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह दक्षिणी कश्मीर जिले में त्राल के गुलशनपोरा इलाके में आतंकियों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जब सेना तलाशी कर रही थी, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। 

पाक ने तोड़ा सीजफायर

Latest Videos

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान ने रात करीब साढ़े नौ बजे संघर्षविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे देगवर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।'

कोई नुकसान नहीं 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने माल्टी और खारी करमारा सेक्टर को भी निशाना बनाया, इस पर भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना ने पूंछ सेक्टर में भी गोलीबारी की थी। जिसमें सेना के दो पोर्टर शहीद हो गए थे। 

सेना प्रमुख बोलें, छोड़ेंगे नहीं 

पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम ने सीमा पर दो पॉर्टरों की हत्या और एक का सिर काटकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया है। जिस पर सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि प्रोफेशनल आर्मी कभी भी बर्बर कृत्यों का सहारा नहीं लेतीं। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि ऐसी स्थितियों से सैन्य अंदाज में निपटा जाएगा। पाकिस्तान के कायराना हरकत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सेना अध्यक्ष ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस यह बात कही।

BAT ने एक शव को किया था क्षत-विक्षत किया

पाकिस्तान की कुख्यात BAT ने शुक्रवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना के दो सिविलियन पॉर्टर की हत्या कर दी थी। एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक का सिर भी काट लिया गया है। यह पहली बार है जब BAT ने सिविलियन को निशाना बनाया है। हालांकि, सैनिकों के साथ इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं। BAT में पाकिस्तानी सेना के साथ आतंकवादी भी शामिल होते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद असलम (28) के शव को बुरी तरह विकृत कर दिया गया था और सिर गायब था। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि असलम और अल्ताफ हुसैन गुलपुर सेक्टर के कस्सालियन गांव के रहने वाले थे। बताया गया था कि सेना के लिए रसद ले जा रहे कुलियों पर हुए हमले में 3 अन्य घायल भी हुए हैं।

एक पोर्टर का सर ले जाने की संभावना 

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मरने वाले दो पोर्टरों में से एक का सिर गायब था और माना जा रहा है कि कुख्यात BAT टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई। एक पुलिस अफसर ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, 'कानूनी औपचारिकताओं के बाद जब असलम का शव पुलिस को सौंपा गया तो उसका सिर गायब था। दोनों पोर्टरों के शव को उनके परिवारों को सौंप दिया गया और शुक्रवार शाम को उनका अंतिम संस्कार हुआ।' अधिकारी ने बताया कि घायल हुए पोर्टरों- मोहम्मद सलीम (24), मोहम्मद शौकत (28) और नवाज अहमद (35) का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत 'स्थिर' है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee