
श्रीनगर. पाकिस्तान ने गुरूवार को फिर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सीजफायर उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने ये उल्लंघन शाम सवा पांच बजे के करीब पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में किया है। सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने छोटे हथियारों और आर्टिलरी बंदूकों से ये उल्लंघन किया है। फिलहाल भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
सेना ने क्षेत्र में चला रखा है धरपकड़ अभियान
पाकिस्तान लगातार सीमा पार से भारत में आतंकियों को भेजने की कोशिश करता रहता है। इस साल की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर संघर्ष विराम का दैनिक आधार पर उल्लंघन किया है, उसने एक ही दिन में एक से ज्यादा बार इन सेक्टरों में उल्लंघन किया है। इसीलिए हाल के दिनों में राज्य में आतंकियों से मुठभेड़ की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए पिछले कुछ समय से धरपकड़ अभियान चला रखा है।
बुधवार को सेना को मिली बड़ी कामयाबी
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को कल यानी बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली। भारतीय सेना और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने एक जॉइंट आपरेशन के तहत मांधार के कालाबान इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। सेना को इस इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला - बारूद मिला जिसे सेना द्वारा बरामद कर लिया गया।
मंगलवार रात बडगाम में सेना ने दो आतंकी ढेर किए
उधर, बडगाम जिले के अरिबाग इलाके में मंगलवार रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ के दौरान एक सेना का एक जवान भी घायल हो गया। कश्मीर आईजी विजय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। आईजी के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तान का रहने वाला था तो दूसरा राज्य के पुलवामा जिले का रहने वाला था।
2750 से ज्यादा बार कर चुका है पाकिस्तान उल्लंघन
पाकिस्तानी सीजफायर उल्लंघन की वजह से हमारे देश के हजारों जवानों ने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर बताया जाता है कि पाकिस्तान की ओर से इस साल की शुरूआत से पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर किए गए करीब 2755 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघनों में अब तक 25 से ज्यादा स्थानीय नागरिक मारे गए हैं और करीब 100 से ज्यादा घायल हो चुके हैं हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.