अमन बैंसला को इंसाफ दिलाने की मांग, हजारों की संख्या में जुटे लोग, DND पर 2 किलोमीटर लंबा जाम

Published : Oct 29, 2020, 04:38 PM ISTUpdated : Oct 29, 2020, 05:11 PM IST
अमन बैंसला को इंसाफ दिलाने की मांग, हजारों की संख्या में जुटे लोग, DND पर 2 किलोमीटर लंबा जाम

सार

दिल्ली के युवा कारोबारी अमन बैंसला को न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार और उनके गुर्जर समाज के लोगों ने हजारों की संख्या में डीएमडी पर जाम लगा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा। अमन बैंसला ने पिछले दिनों आत्महत्या कर लिया था। आत्महत्या से पहले अमन बैंसला ने बताया था कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। 

नई दिल्ली. दिल्ली के युवा कारोबारी अमन बैंसला को न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार और उनके गुर्जर समाज के लोगों ने हजारों की संख्या में डीएमडी पर जाम लगा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा। अमन बैंसला ने पिछले दिनों आत्महत्या कर लिया था। आत्महत्या से पहले अमन बैंसला ने बताया था कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। 

अमन बैंसला की मां ने कहा, एक लड़की लड़कों के साथ मिलकर मेरे बेटे को ब्लैकमेल और टॉर्चर कर रही थी। उसने कई बार पैसे भी वसूले जिसकी वजह से मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली। जाम लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा, मामले में त्वरित कार्रवाई की परिवार की जो मांग थी, उसके चलते अब केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। उनको भरोसा दिलाया गया है कि वो जो भी कहना चाहते हैं क्राइम ब्रांच से कह सकते हैं। इस मामले की गंभीरतापूर्वक जल्द से जल्द जांच की जाएगी। 

3 लोगों पर लगा है आरोप

इस केस में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें एक नाम नेहा जिंदल, दूसरा सुमित गोस्वामी और तीसरा विनीत खत्री है। सुमित गोस्वामी हरियाणवी सिंगर है। अमन बैंसला को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों से #JusticeForAmanBainsla नाम से कैंपेन चलाया जा रहा है। 

29 सितंबर को अमन बैंसला का शव मिला था 

दिल्ली के रहने वाले 22 साल के बिजनेसमैन अमन बैंसला का 29 सितंबर को शव मिला था। आत्महत्या से पहले उन्होंने ब्लैकमेल का आरोप लगाया था। परिजनों का आरोप है कि हरियाणा की एक सिंगर और अमन की महिला मित्र उसे काफी दिनों से प्रताड़ित कर रही थी। इसी महिला मित्र के प्रताड़ित और ब्लैकमेल किए जाने की वजह से अमन ने अपनी जान दे दी।


करीब 2 घंटे के जाम के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि अब DND फ्लाईवे  ट्रैफिक मूवमेंट के लिए खुला है। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। परिवार को आश्वस्त किया गया है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी। परिजनों पर आरोप है कि हरियाणा के एक सिंगर और उसकी महिला मित्र ने प्रताड़ित किया और उन्हें ब्लैकमेल किया, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। 

डीएनडी पर हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। नोएडा की ओर गौतमबुद्ध नगर पुलिस भी तैनात की गई है। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग