आतंकियों का अड्डा बना बेंगलुरु? पाकिस्तानी नागरिक की बांग्लादेशी पत्नी गिरफ्तार

बेंगलुरु में उल्फा आतंकी की गिरफ्तारी के बाद, जिगणी पुलिस ने एक पाकिस्तानी सहित चार विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना बेंगलुरु में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका को बढ़ाती है।

rohan salodkar | Published : Sep 30, 2024 6:41 AM IST

आनेकल (सितंबर 30): असम के गुवाहाटी में पांच जगह IED बम प्लांट करने के बाद बेंगलुरु आकर रह रहे संदिग्ध उल्फा आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अब एक बार फिर जिगणी पुलिस ने एक पाकिस्तानी समेत चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

जिगणी के पास एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रह रहा था परिवार। केंद्रिय गुप्तचर विभाग से मिली सूचना के आधार पर जिगणी पुलिस ने रात में अभियान चलाकर पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मूल के नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मूल के नागरिकों को गिरफ्तार किया।

Latest Videos

पाकिस्तानी नागरिक की पत्नी बांग्लादेशी!

गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक के धर्म को लेकर मतभेद था। अंत में, वह वहां रहने में असमर्थ हो गया और देश छोड़कर बांग्लादेश भाग गया और ढाका में रहने लगा। इस दौरान ढाका में उसकी मुलाकात एक बांग्लादेशी युवती से हुई। उसने उससे शादी कर ली और फिर 2014 में अपनी पत्नी के साथ बांग्लादेश से भी भागकर सीधे दिल्ली आ गया!

दिल्ली में अवैध रूप से रहकर और स्थानीय लोगों से दोस्ती करके, वह एक व्यक्ति की मदद से भारतीय पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज बनवाने में कामयाब रहा, जिससे वह स्थानीय निवासी जैसा लग सके। 2018 तक दिल्ली में रहने के बाद, वह अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु आ गया। बेंगलुरु के जिगणी में दो बच्चों के साथ 2018 से रह रहा था लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। केंद्रीय गुप्तचर विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक लगी। बेंगलुरु में पाकिस्तानी नागरिकों के घुसपैठ की आशंका के चलते, गुप्तचर अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी जुटाई और जिगणी पुलिस को सूचित किया। गुप्तचर विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने रात में अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, मामला जिगणी पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

क्या बेंगलुरु में आतंकी छिपे हैं?

पिछले दो दिन पहले ही आनेकल तालुक के जिगणी में रह रहे उल्फा संगठन से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरीश बोरा उर्फ गौतम को अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। अगस्त में गुवाहाटी में ही पांच IED बम प्लांट करके वह अपने परिवार के साथ बेंगलुरु आकर रहने लगा था। जिगणी की एक निजी कंपनी में गौतम के नाम से गिरीश बोरा सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। गिरीश बोरा के बारे में गुप्त जानकारी जुटाने के बाद असम NIA की टीम ने संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था। उल्फा आतंकी के बाद अब एक पाकिस्तानी समेत चार विदेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे यह आशंका पैदा हो गई है कि क्या बेंगलुरु आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है?

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story