जॉब के लिए पाकिस्तानी लड़की को मैनेजर संग कोऑपरेट करने को कहा, यूजर्स नाराज

Published : Jul 24, 2024, 03:09 PM ISTUpdated : Jul 24, 2024, 04:19 PM IST
office girl .jpg

सार

पाकिस्तानी लड़की को जॉब अप्लाई करने के बाद मैनेजर के साथ कोऑपरेट करने की पेशकश कर दी। उसने बॉस के साथ उसे क्वालिटी टाइम बिताने की बात कही जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में नाराजगी है। 

वर्ल्ड न्यूज।  पाकिस्तानी लड़की ने जॉब अप्लाई करने के बाद कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हो गए। महिला ने कुछ ऐसी सच्चाई बताई कि सब दंग रह गए। महिला को जॉब का आवेदन करने के बाद मैनेजर के साथ कोऑपरेट करने की बात कही गई। उसपर बॉस के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए जोर डाला गया। इसका पता चलने पर सोशल मीडिया यूजर्स में गहरी नाराजगी है।

पाकिस्तानी लड़की अदीना हीरा ने जॉब सर्च वेबसाइट इंडीड पर एक फ्रेशर के रूप में नौकरी की तलाश के दौरान अपने अनुभव को एक्स पर शेयर किया जिसके बाद ऑनलाइन आक्रोश फैला दिया है। हीरा ने निजी सहायक की भूमिका की पेशकश करने वाले कथित नियोक्ताओं के साथ अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए जो वाकई चौंकाने वाले थे।

प्रबंधक के साथ शेयर की बातचीत
युवती के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रबंधक के साथ सहयोग करने और बॉस के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने के कई सारी आपत्तिजनक रिक्ववेस्ट शामिल थे। एक्स पर साझा किए गए नौकरी के आवेदन और डीटेल की आपत्तिजनक बातों को लेकर हीरा ने अपनी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में एक लड़की होना बहुत मुश्किल है। इस नेटिज़न्स को क्रोधित कर दिया है, कुछ लोगों ने सुझाव दिया है कि वह संघीय लोकपाल के पास उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करें।

PREV

Recommended Stories

क्या कांग्रेस में शशि थरूर को जानबूझकर साइडलाइन किया जा रहा? X यूजर की पोस्ट ने छेड़ दी बहस
फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो अलर्ट: बिना स्टेटस चेक किए न जाएं एयरपोर्ट, एविएशन मिनिस्ट्री की एडवाइजरी