पाकिस्तानी छात्र का चौंकाने वाला दावा: 'भारत में 17 साल से रह रहा, वोटर ID भी है'

Published : Apr 30, 2025, 03:31 PM IST
पाकिस्तानी छात्र का चौंकाने वाला दावा: 'भारत में 17 साल से रह रहा, वोटर ID भी है'

सार

भारत में 17 साल से रह रहे पाकिस्तानी छात्र ओसामा को देश छोड़ने का आदेश। ओसामा का दावा, उसके पास वोटर ID, आधार और राशन कार्ड है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसने भारत सरकार से अपील की।

भारत की मजबूत सीमा में सेंध लगाकर 200 किलोमीटर अंदर घुसे आतंकियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की जान ले ली। देश अभी तक इस हमले से उबरा नहीं है। केंद्र सरकार और सेना पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई करे, इस पर विचार कर रही है। इस बीच, सैन्य कार्रवाई से पहले ही, सरकार और पुलिस ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों से देश छोड़ने को कहा है। केरल में भी तीन लोगों को ऐसा ही नोटिस दिया गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने इसे वापस ले लिया। इसी बीच ANI द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भारतीय वोटर आईडी, आधार कार्ड और राशन कार्ड होने का दावा करने वाले पाकिस्तानी नागरिक ओसामा ने भारत सरकार से अपने आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील की है। सरकारी आदेश के बाद अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत छोड़ रहे ओसामा ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि वह पिछले 17 सालों से भारत में रह रहा है। पत्रकार के सवाल पर कि क्या उसके पास भारतीय पासपोर्ट है, ओसामा ने कहा, नहीं। उसने यह भी कहा कि वह कानूनी तौर पर भारत आया था और अभी ग्रेजुएशन कर रहा है।

 

 

सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश से दुखी ओसामा ने कहा कि वह भारत सरकार से कुछ समय देने की अपील करता है। उसने यह भी बताया कि कुछ पाकिस्तानी परिवार 20 सालों से भारत में रह रहे हैं। "मैंने यहां वोट दिया, मेरे पास आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड है। मैंने यहां 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की है, मैं वहां क्या करूंगा? मेरा भविष्य क्या होगा?" ओसामा ने वीडियो में पूछा। भारतीय आधार कार्ड होने पर वोट देने के ओसामा के दावे ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कई लोगों ने पूछा, "वह भारत के चुनाव में वोट कैसे दे सकता है?" एक अन्य यूजर ने व्यंग्य किया, "उसके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट, भारतीय आधार कार्ड और पैन कार्ड है। मुझे नहीं पता था कि भारत में इतनी खास सुविधाएं मिलती हैं।"

 

 

 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड