Aadhaar और PAN Card की Link कराने की तारीख एक बार फिर बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दी गई है। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए गए।
नई दिल्ली. लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए Aadhaar और PAN Card की Link कराने की तारीख एक बार फिर बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दी गई है। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए गए। आधार और पैन कार्ड को आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर लिंक कराया जा सकता है। अगर इसके बाद भी यह नहीं किया जाता है, तो पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(CBDT) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोगों को दिक्कत आ रही थीं, इसी को देखते हुए तारीख बढ़ाई गई है।
इससे पहले यह तारीख 30 सितंबर, 2021 थी
CBDT ने इससे पहले Aadhaar और PAN Card की Link कराने की तारीख 30 सितंबर, 2021 रखी थी। इसके साथ ही आयकर अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही पूरी करने की तारीख भी 30 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दी गई है। बता दें कि आयकर भरने से लेकर बैंकों में होने वाले लेनदेन आदि सभी डॉक्यूमेंट्स में पैन कार्ड लगता है।
ऐसे करा सकते हैं Aadhaar और PAN Card की Link
यह भी पढ़ें
बैड बैंक को केंद्र सरकार की 30 हजार करोड़ रुपये का अप्रूवल, कर्ज के बोझ से बाहर आएंगे बैंक
आज ही खरीद लें सोना, 5 महीने में इतने कम हुए दाम, त्यौहार में कहीं बढ़ ना जाएं रेट
7th pay commission : कर्मचारियों के DA में भारी बढ़ोत्तरी का आदेश, दो वेतनमानों के बकाया भत्तों का होगा भुगतान