
Pariksha Pe Charcha 2025 Guinness World Record: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha)’ कार्यक्रम ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस कार्यक्रम को एक महीना में सबसे अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन करने के लिए Guinness World Record में जगह मिली है। MyGov प्लेटफॉर्म पर PPC 2025 के दौरान 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण दर्ज किए गए।
‘परीक्षा पे चर्चा’ एक अनूठा वैश्विक मंच है जिसमें पीएम मोदी छात्रों से रूबरू होते हैं। इस मंच के जरिए वे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं। यह पहल परीक्षा के मौसम को तनाव का कारण बनाने के बजाय उत्सव, तैयारी और सकारात्मकता के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर दी भारत को धमकी: रूस से तेल खरीदा तो बढ़ाएंगे टैरिफ
इस ऐतिहासिक अवसर पर दिल्ली में एक समारोह का आयोजन हुआ जिसमें Guinness World Records के अधिकारी ऋषि नाथ ने आधिकारिक प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केंद्रीय IT व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, स्कूली शिक्षा सचिव संजय कुमार, MyGov के CEO नंद कुमारम, और शिक्षा एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में परीक्षा पे चर्चा ने परीक्षा के मायनों को बदल दिया है। उन्होंने बताया कि PPC 2025 को सभी प्लेटफॉर्म्स पर 21 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा, जो देश के समग्र और समावेशी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह पहल छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक मंच पर लाकर तनाव मुक्त और खुशहाल शिक्षा को बढ़ावा देती है। उन्होंने इसे अमृत काल में युवाओं के लिए अवसरों का द्योतक बताया और कहा कि यह रिकॉर्ड सरकार पर जनता के विश्वास का प्रमाण है।
केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने MyGov की सराहना करते हुए कहा कि इसने सहभागी शासन को साकार करने में तकनीक का प्रभावी उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड ने यह साबित कर दिया है कि नागरिकों को डिजिटल माध्यम से जोड़ना अब एक सशक्त आंदोलन बन चुका है।
नई शिक्षा नीति (NEP 2020) का मूल उद्देश्य तनावमुक्त और आनंददायक शिक्षा है। यह रटने की बजाय अनुभव आधारित और महत्वपूर्ण सोच विकसित करने वाले कौशलों पर जोर देती है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ इसी सोच को जमीन पर लागू करती है, जहां समय प्रबंधन, डिजिटल व्याकुलता, माइंडफुलनेस और भावनात्मक लचीलापन जैसे विषयों पर प्रधानमंत्री छात्रों से सीधी बात करते हैं।