संसद में मानसूत्र का आज सातवां दिन है। लोकसभा में कृषि बिल 2020 पास होने के बाद से किसान रोड पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं संसद में भी विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा मचा दिया। विपक्षी पार्टियों के नेता वेल पर आकर नारेबाजी करने लगे और उप-सभापति के पास कागज के पुर्जे उछाले।
नई दिल्ली. संसद में मानसूत्र का आज सातवां दिन है। विपक्ष के हंगामे के बीच किसान बिल राज्यसभा से पास हो गया है। कृषि संबंधित दो बिल ध्वनि मत से पास हुए हैं। उच्च सदन में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया। नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब देने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। सांसदों ने हंगामा उप-सभापति के फैसले पर किया। दरअसल, सदन की कार्यवाही 1 बजे पूरी होनी थी। उप-सभापति ने कार्यवाही को विधेयक के पारित होने तक बढ़ाने का फैसला लिया और राज्यसभा को कल यानी की सोमवार की सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसके बाद विपक्ष के सांसदों ने इस पर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश कर दिया। इसके अलावा टीएमसी सांसद ओ ब्रायन ने सदन की रूल बुक फाड़ दी। उन्होंने कहा, सदन में सारे नियम तोड़े गए हैं।
टीएमसी सांसद ने किया हंगामा
लोकसभा में कृषि बिल 2020 पास होने के बाद से किसान रोड पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं संसद में भी विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा मचा दिया। विपक्षी पार्टियों के नेता वेल पर आकर नारेबाजी करने लगे और उप-सभापति के पास कागज के पुर्जे उछाले। इस दौरान उप-सभापति के पास मौजूद मार्शलों ने उनको रोका तो हल्की झड़प हो गई। झड़प के दौरान ही उप-सभापति के सामने वाला माइक भी टूट गया।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सदन में नारेबाजी की। वो नारेबाजी करते हुए उप-सभापति की वेल तक आ गए और फिर उप-सभापति से बिल छीनने की कोशिश की। इस दौरान मार्शल ने बीच बचाव किया तो उप-सभापति के सामने रखा माइक टूट गया। इसके बाद टीएमसी (TMC) सांसद वहां से नारेबाजी करते हुए अपनी सीट पर लौट गए। फिलहाल, हंगामा बढ़ता देख उप-सभापति ने राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में हो रही है कृषि बिल पर चर्चा
गौरतलब है कि कृषि बिल 2020 लोकसभा में ध्वनि मत से पारित हो चुका है। इसको लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं और आज पंजाब-हरियाणा के किसान भी रोड पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बिल के विरोध में अकाली दल की नेता और एनडीए सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने तो इस्तीफा तक दे दिया है। राज्यसभा में केंद्र सरकार के पास बहुमत नहीं है फिर भी जोड़ तोड़ की गणित से बिल पास हो सकता है। किसान बिल को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का 'गुलाम' बना रहे हैं, जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।'