Parliament Mansoon Session से राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसद निलंबित, सरकार ने बताया कब कराएगी महंगाई पर चर्चा

मानसून सत्र के दौरान विपक्ष महंगाई पर चर्चा कराने के लिए अड़ा हुआ है। सरकार द्वारा मूल्यवृद्धि पर चर्चा नहीं कराने से नाराज विपक्षी सांसद लगातार सदन में प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को लोकसभा में प्रदर्शन कर रहे चार कांग्रेसी सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। 

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के बचे हुए दिनों के लिए राज्यसभा के 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इन सांसदों पर अनुशासनहीनता और सदन चलाने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है। भाजपा के पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्षी सांसदों को राज्यसभा से निलंबित करने का निर्णय भारी मन से लिया गया था। वे सभापति की अपीलों की अनदेखी करते रहे। राज्यसभा में सदन के नेता गोयल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ठीक होने और संसद में लौटने के बाद सरकार मूल्य वृद्धि पर बहस के लिए तैयार है।

राज्यसभा के इन सांसदों को किया गया निलंबित

Latest Videos

क्यों हंगामा कर रहे हैं सांसद?

राज्यसभा में विपक्षी सांसद पिछले कई दिनों से मूल्य वृद्धि और वस्तु एवं सेवा कर या जीएसटी वृद्धि जैसे मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिससे सदन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। विपक्ष मांग कर रहा है कि चर्चा नियम 267 (राज्य सभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम) के तहत हो। इस नियम के तहत दिन के सूचीबद्ध कारोबार को निलंबित कर उठाए जा रहे मुद्दे को उठाया जाता है।

विपक्ष ने की आलोचना

तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया...आप हमें निलंबित कर सकते हैं लेकिन आप हमें चुप नहीं कर सकते। दयनीय स्थिति - हमारे माननीय सांसद लोगों के मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें निलंबित किया जा रहा है। यह कब तक चलेगा? संसद की पवित्रता से भारी समझौता किया जा रहा है।

लोकसभा के चार सांसद सोमवार को हुए थे निलंबित

लोकसभा में कांग्रेस के चार सांसदों को शेष सत्र के लिए सोमवार को निलंबित कर दिया गया। दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विपक्षी सांसदों के मूल्य वृद्धि-महंगाई आदि मुद्दों को लेकर हंगामा न करने की चेतावनी दे रहे थे। इसके बावजूद सांसद मूल्य वृद्धि पर चर्चा कराने की मांग को लेकर तख्तियां लेकर डटे हुए थे। स्पीकर ने चेतावनी देने के बाद कांग्रेस के चार सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

संसद मानसून सत्र से कांग्रेस के चार सांसद निलंबित, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

गोवा में कथित अवैध बार मामला: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तीन नेताओं को भेजी लीगल नोटिस, श्रीनिवास ने खोली पोल

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts