Parliament Mansoon Session से राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसद निलंबित, सरकार ने बताया कब कराएगी महंगाई पर चर्चा

Published : Jul 26, 2022, 05:09 PM ISTUpdated : Jul 26, 2022, 05:26 PM IST
Parliament Mansoon Session से राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसद निलंबित, सरकार ने बताया कब कराएगी महंगाई पर चर्चा

सार

मानसून सत्र के दौरान विपक्ष महंगाई पर चर्चा कराने के लिए अड़ा हुआ है। सरकार द्वारा मूल्यवृद्धि पर चर्चा नहीं कराने से नाराज विपक्षी सांसद लगातार सदन में प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को लोकसभा में प्रदर्शन कर रहे चार कांग्रेसी सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। 

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के बचे हुए दिनों के लिए राज्यसभा के 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इन सांसदों पर अनुशासनहीनता और सदन चलाने में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है। भाजपा के पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्षी सांसदों को राज्यसभा से निलंबित करने का निर्णय भारी मन से लिया गया था। वे सभापति की अपीलों की अनदेखी करते रहे। राज्यसभा में सदन के नेता गोयल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ठीक होने और संसद में लौटने के बाद सरकार मूल्य वृद्धि पर बहस के लिए तैयार है।

राज्यसभा के इन सांसदों को किया गया निलंबित

  • सुष्मिता देव, तृणमूल कांग्रेस
  • मौसम नूर, तृणमूल कांग्रेस
  • शांता छेत्री, तृणमूल कांग्रेस
  • डोला सेन, तृणमूल कांग्रेस
  • शांतनु सेन, तृणमूल कांग्रेस
  • अभि रंजन बिस्वर, तृणमूल कांग्रेस
  • मोहम्मद नदीमुल हक, तृणमूल कांग्रेस
  • एम हमाम अब्दुल्ला, DMK
  • बी लिंगैया यादव, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS)
  • ए.ए. रहीम, माकपा
  • रविहंद्र वद्दीराजू, टीआरएस
  • एस कल्याणसुंदरम, डीएमके
  • आर गिररंजन, डीएमके
  • एनआर एलंगो, डीएमके
  • वी शिवदासन, माकपा
  • एम षणमुगम, द्रमुक
  • दामोदर राव दिवाकोंडा, टीआरएस
  • संदोश कुमार पी, भाकपा
  • कनिमोझी एनवीएन सोमू, डीएमके

क्यों हंगामा कर रहे हैं सांसद?

राज्यसभा में विपक्षी सांसद पिछले कई दिनों से मूल्य वृद्धि और वस्तु एवं सेवा कर या जीएसटी वृद्धि जैसे मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिससे सदन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। विपक्ष मांग कर रहा है कि चर्चा नियम 267 (राज्य सभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम) के तहत हो। इस नियम के तहत दिन के सूचीबद्ध कारोबार को निलंबित कर उठाए जा रहे मुद्दे को उठाया जाता है।

विपक्ष ने की आलोचना

तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया...आप हमें निलंबित कर सकते हैं लेकिन आप हमें चुप नहीं कर सकते। दयनीय स्थिति - हमारे माननीय सांसद लोगों के मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें निलंबित किया जा रहा है। यह कब तक चलेगा? संसद की पवित्रता से भारी समझौता किया जा रहा है।

लोकसभा के चार सांसद सोमवार को हुए थे निलंबित

लोकसभा में कांग्रेस के चार सांसदों को शेष सत्र के लिए सोमवार को निलंबित कर दिया गया। दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विपक्षी सांसदों के मूल्य वृद्धि-महंगाई आदि मुद्दों को लेकर हंगामा न करने की चेतावनी दे रहे थे। इसके बावजूद सांसद मूल्य वृद्धि पर चर्चा कराने की मांग को लेकर तख्तियां लेकर डटे हुए थे। स्पीकर ने चेतावनी देने के बाद कांग्रेस के चार सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

संसद मानसून सत्र से कांग्रेस के चार सांसद निलंबित, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

गोवा में कथित अवैध बार मामला: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तीन नेताओं को भेजी लीगल नोटिस, श्रीनिवास ने खोली पोल

PREV

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें