
Parliament Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र तीन दिन बाद शुरू होने जा रहा है। सत्र के पहले पारंपरिक सर्वदलीय बैठक बुलाया गया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने संसद के आगामी मानसून सत्र (Monsoon Session 2025) से पहले दोनों सदनों के राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक बुलाई है। यह बैठक संसद भवन एनेक्सी (Parliament House Annexe) के मेन कमेटी रूम में होगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भुपेश बघेल के बेटे को ED ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है वजह?
सरकार ने पहले ही मानसून सत्र की तारीखें घोषित कर दी हैं। यह सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। हालांकि, 12 अगस्त से 17 अगस्त तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। यह जानकारी संसदीय बुलेटिन में दी गई है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं चैतन्य बघेल, कितने पढ़े-लिखे? जानिए क्या करते हैं भूपेश बघेल के बेटे
इस बार के मानसून सत्र में सरकार कई अहम विधेयकों को पेश और पारित करने की तैयारी में है। हंगामेदार होने वाली मानसून सत्र में सरकार इन विधेयकों पर चर्चा कर पास कराने की कोशिश करेगी।
मानसून सत्र में लोकसभा में कई बिल भी पारित किए जाने के लिए लिस्टेड है। सरकार इन बिलों को लोकसभा में पास कराना चाहेगी।
पत्रकारों से बात करते हुए किरन रिजिजू ने कहा कि संसद शुरू होने वाली है। कोई भी मुद्दा हो, हम सुनेंगे। मैंने खड़गे जी और राहुल जी से अच्छी बातचीत की है। मैं विपक्षी नेताओं से नियमित संवाद करता हूं। मेरी जिम्मेदारी है कि सबके साथ तालमेल बनाकर चलूं। लेकिन कोई भी मुद्दा हो, उसका समाधान चर्चा से होगा, हंगामे से कुछ नहीं मिलेगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.