संसद मानसून सत्र 2022:सर्वदलीय मीटिंग में विपक्ष की मांग- अग्निपथ स्कीम, किसानों के मुद्दे पर हो चर्चा

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण बिल पेश करेगी। मानसून सत्र के पहले ही दिन राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी। जबकि छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव होना है।

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र के शुरू होने के पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय मीटिंग बुलाई। ओम बिरला के सर्वदलीय मीटिंग में विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र के दौरान अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर चर्चा की मांग की है।

अधीर रंजन चौधरी ने की मुद्दों पर चर्चा की मांग

Latest Videos

सर्वदलीय मीटिंग में राजनीतिक दलों के फ्लोर नेताओं ने भाग लिया। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमने मांग की है कि अग्निपथ, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए और विपक्ष को इन मुद्दों को सदन में उठाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। चौधरी ने कहा कि विपक्ष को सदन में मुद्दों को उठाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।

कब से कबतक होगा मानसून सत्र

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण बिल पेश करेगी। मानसून सत्र के पहले ही दिन राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी। जबकि छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। दरअसल, स्पीकर प्रत्येक संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रथानुसार सर्वदलीय बैठक को आयोजित करता है।

हंगामेदार हो सकता है मानसून सत्र

संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) में अग्निपथ योजना और केंद्र सरकार के कई और फैसले को लेकर इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। इस बीच संसद में सांसद क्या नहीं बोलेंगे और क्या नहीं करेंगे इसको लेकर फरमान जारी हुए हैं। संसद में धरना देने और विरोध प्रदर्शन करने पर रोक लगा दिया गया है। सांसद पोस्टर, पर्चे और तख्तियां भी नहीं दिखा सकेंगे। लोकसभा सचिवालय ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी किया है। संसद परिसर में पर्चे और तख्तियां बांटने पर भी रोक लगा दिया गया है। यही नहीं संसद में अन-पार्लियामेंट्री शब्दों की भी लिस्ट जारी की गई है। 1100 शब्दों वाली इस लिस्ट में शामिल शब्दों के इस्तेमाल किए जाने पर उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी होंगे जगदीप धनखड़, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice