मोदी तेरी कब्र खुदेगी...ऐसे अपशब्द आखिर क्यूं बोलते हैं कांग्रेसी, मोदी ने सदन को बताए इसके पीछे के 3 सीक्रेट

लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष को आइना दिखाने का काम किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग पानी पी-पीकर गालियां देते हैं लेकिन उसका उल्टा प्रभाव ही पड़ता है।

Manoj Kumar | Published : Aug 10, 2023 1:39 PM IST / Updated: Aug 10 2023, 07:12 PM IST

PM Modi In Loksabha. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के हमले और उनके द्वारा कहे गए शब्दों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों का पसंदीदा नारा है, मोदी तेरी कब्र खुदेगी लेकिन मैं इन गालियों को टॉनिक बना लेता हूं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है कि ये लोग जिस चीज की बुराई करते हैं, वह अपने आप ऊंचाई के शिखर को छू लेता है। पीएम मोदी ने लगे हाथ शेयर मार्केट वालों को भी एक टिप्स दे डाली।

पीएम मोदी ने कौन से तीन सीक्रेट बताए

Latest Videos

1. पीएम मोदी ने कहा कि मैं तीन उदाहरण से कांग्रेस व विपक्ष को मिले सीक्रेट वरदान को सिद्ध करता हूं। पीएम बोले इन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर डूब जाएगा, देश बर्बाद हो जाएगा, विदेशी विद्वानों से कहलवाते थे कि बैंक डूब रहे हैं। हमारे बैंको लेकर भांति-भांति की अफवाह फैलाई और हुआ क्या हमारे पब्लिक सेक्टर बैंक का नेट प्रॉफिट दो गुने से ज्यादा हो गया। इन्होंने फोन बैंकिंग घोटाले की बात की, एनपीए बढ़ गया। अब हम उसको पार करके नई ताकत के साथ निकल गए।

2. पीएम मोदी ने कहा दूसरा उदाहरण हमारे डिफेंस की हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी एचएएल का है। इसे लेकर कितनी भली बुरी बातें कही गई, क्या नहीं कहा गया। एचएएल तबाह हो गया, खत्म हो चुकी है। न जाने क्या-क्या कहा गया एचएएल के लिए। मजदूरों को भड़काया गया, वीडियो शूट हुआ, एचएएल डूब रहा है। इतना बुरा चाहा कि आज एचएएल सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है। एचएएल ने सबसे ज्यादा रेवेन्यू रजिस्टर किया है। इनके जी भरकर गंभीर आरोपों के बावजूद भी आज एचएएल देश की आन बान शान बनकर उभरा है।

3. पीएम मोदी ने कहा कि वे जिसका बुरा चाहते हैं वो कैसे आगे बढ़ता है तीसरा उदाहरण लीजिए। एलआईसी के लिए क्या-क्या कहा गया। जितनी उनकी कल्पना शक्ति थी, उतना बुरा कहा गया लेकिन आज एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को टिप्स देता हूं कि जिन सरकारी कंपनियों को ये लोग गाली दें आप उसमें दांव लगा दें निश्चित फायदा होगा।

यह भी पढ़ें

No Confidence Motion: इधर सेंचुरी लगती रही और उधर हर खिलाड़ी फेंकता रहा नो बॉल...मोदी की बड़ी बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts