No Confidence Motion: इधर सेंचुरी लगती रही और उधर हर खिलाड़ी फेंकता रहा नो बॉल...मोदी की बड़ी बातें

Published : Aug 10, 2023, 06:55 PM IST
PM MODI

सार

पीएम मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देख रहा था कि विपक्ष के लोग सिर्फ नो बॉल फेंक रहे थे और चौके-छक्के इधर से लग रहे थे।

No Confidence Motion. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साथा और कहा कि विपक्ष के लोग तो सिर्फ नो बॉल ही फेंकता रह गया। जबकि इधर से लगातार चौके-छक्के लगते रहे। इधर से सेंचुरी लगती रही और उधर से नो बॉल फेंकी जाती रही।

पीएम मोदी ने क्यों कहा विपक्षी नो बॉल फेंकते रहे

पीएम मोदी ने कहा कि पहले तो सदन चलने ही नहीं दी और आप जुटे भी तो किस काम के लिए अविश्वास प्रस्ताव के लिए जुटे। आप अपने कट्टर भ्रष्ट साथी की शर्त पर मजबूर होकर जुटे। आपने कैसी चर्चा की है कि आपके दरबारी भी दुखी हैं। फिल्डिंग विपक्ष ने लगाई लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे। विपक्ष नो कांफिडेंस मोशन पर नो बाल डालता रहा। इधर से सेंचुरी होती रही आप नो बाल फेंकते रह गए। थोड़ी तैयारी करके आना था। हमने तो पांच साल का मौका दिया लेकिन क्या हाल है आपका कुछ भी तैयारी नहीं की गई।

पीएम मोदी के स्पीच की बड़ी बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास देश पर अविश्वास है
  • कांग्रेस और विपक्ष को देश के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है
  • कांग्रेस और विपक्ष को युवाओं के भविष्य से कोई मतलब नहीं है
  • कांग्रेस और विपक्ष का गठबंधन भ्रष्टाचार का गठबंधन है
  • हमारे हर काम का विरोध करना इनकी फितरत हो गई है
  • बंटवारे की राजनीति करने वाले एकता दिखा रहे हैं
  • भारत की अर्थव्यवस्था कंगाली की स्थिति में थी
  • 2014 के बाद हमने अर्थव्यवस्था को 5वें पायदान पर ले आए
  • तीसरे टर्म में हम देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे

महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा क्यों नहीं कर पाया विपक्ष

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने बड़े ही महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा नहीं की। देश के पिछड़े, दलित, आदिवासियों, डाटा प्रोटेक्शन के बिल आए लेकिन इसमें आपका विश्वास नहीं है। देश की जनता ने जिस काम के लिए आपको भेजा है, आपने उससे भी विश्वासघात किया है। कुछ दलों ने यह सिद्ध कर दिया कि देश से बड़ा उनके लिए दल है। आपको गरीब के भूख की चिंता नहीं है सत्ता की भूख आपके दिमाग में भरा। आपको देश के युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है बल्कि अपने भविष्य की चिंता है।

यह भी पढ़ें

3 दिन से मोदी को विपक्ष की कौन सी बात ने किया सबसे ज्यादा SHOCKED, पीएम ने पूरे सदन को बताया…

PREV

Recommended Stories

NDA मीटिंग में PM मोदी का सम्मान क्यों किया गया? विंटर सेशन के 7वें दिन संसद में क्या होने वाला है?
Sonia Gandhi's Birthday: PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई